top of page
< Back

WPL 2023 rules in Hindi:कैसे तय होगा प्लेऑफ का सफर

WPL 2023: आईपीएल के मुक़ाबले डबल्यूपीएल के नियम आईपीएल से थोड़े अलग होंगे। आईपीएल में 10 टीमों हिस्सा लेती हैं और अंत में कोई चार टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करती हैं। लेकिन डबल्यूपीएल में मात्र तीन टीम प्लेऑफ में जाएंगी।

WPL 2023 rules in Hindi:कैसे तय होगा प्लेऑफ का सफर

IPL से कितना अलग हैं विमेंस प्रीमियर लीग, प्लेऑफ में 3 टीमें करेगी प्रवेश, ऐसे चुना जाएगा फाइनलिस्ट


कैसे तय होगा प्लेऑफ का सफर -लीग में हिस्सा लेने वाली पांच में से तीन टीमें प्लेऑफ में पहुंचेंगी। अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल में जगह बनाएगी। वहीं, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें एलिमिनेटर मैच खेलेंगी। यहां जीतने वाली टीम फाइनल में अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीम से भिड़ेगी। अंक तालिका में चौथे और पांचवें स्थान पर रहने वाली टीमों का सफर लीग स्टेज में ही खत्म हो जाएगा।


women premier league 2023 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बाद अब महिलाओं के लिए विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का आयोजन होने जा रहा है। 22 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत आज से होने जा रही है। इसका पहला मुक़ाबला आज गुजरात जाएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा।

आईपीएल के मुक़ाबले डबल्यूपीएल के नियम आईपीएल से थोड़े अलग होंगे

आईपीएल में 10 टीमों हिस्सा लेती हैं और अंत में कोई चार टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करती हैं। लेकिन डबल्यूपीएल में मात्र तीन टीम प्लेऑफ में जाएंगी। इसके अलावा बीसीसीआई ने आईपीएल में इस साल पहली बारी इंपैक्ट प्लेयर के रूल का इस्तेमाल करने का फैसला किया है, मगर विमेंस प्रीमियर लीग में अभी इसका इस्तेमाल नहीं होगा। उम्मीद है IPL में इस नियम को सफलतापूर्वक लागू करने के बाद बीसीसीआई WPL के आगामी सीजन में इसका इस्तेमाल करे।



WPL के एक मैच के दौरान चार स्ट्रेटिजिक टाइम आउट होंगे। बॉलिंग टीम इसका इस्तेमाल 6 से 9 ओवर के बीच कर सकती है, वहीं बैटिंग टीम को 13 से 16 ओवर के बीच इसका प्रयोग करने की अनुमति होगी। इसके अलावा हर टीम को अंपायर के फैसले को चैलेंज करने के लिए 2 डीआरएस मिलेंगे। विकेट गिरने के बाद अगर बल्लेबाज 90 सेकंड तक मैदान पर नहीं आता तो उस पर फाइन लगाया जाएगा। इसके अलावा WPL में भी कनकशन नियम होगा।


विमेंस प्रीमियर लीग से जुड़ी कुछ अहम बातें -

  1. विमेंस प्रीमियर लीग का पहला सीजन 4 मार्च से 26 मार्च 2023 के बीच खेला जाएगा।

  2. विमेंस प्रीमियर लीग के सभी मैच मुंबई के ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम और नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाएंगे।-

  3. विमेंस प्रीमियर लीग में पांच टीमें हिस्सा लेंगी।- विमेंस प्रीमियर लीग में कुल 22 मैच खेले जाएंगे।

  4. विमेंस प्रीमियर लीग का एलिमिनेटर मुक़ाबला 24 मार्च को खेला जाएगा और 26 मार्च को खिताबी मुकाबला होगा।

  5. विमेंस प्रीमियर लीग के मीडिया अधिकार 951 करोड़ रुपये में वायकॉम 18 ने खरीदे हैं।


bottom of page