top of page

Shiba Inu Price Today:क्या है Shiba Inu Coin और भारत में इसे कैसे खरीदें?

Anil Kumar

14 अप्रैल 2022

Shiba Inu ने निवेशकों को मालामाल बना दिया। Shiba Inu Coin की कीमतों में 31% का उछाल देखने को मिला है।

जानिए क्या है Shiba Inu Coin और भारत में इसे कैसे खरीदें?

शीबा इनु कॉइन एक decentralized Cryptocurrency है जिसका कोड नाम “SHIB” है। इसको शीबा टोकन के नाम से भी जाना जाता है। शीबा इनु कॉइन को एक अनजान व्यक्ति द्वारा अगस्त 2020 में बनाया गया था। शीबा इनु कॉइन भी डोज कॉइन की तरह ही एक meme कॉइन है और ध्यान से सोचा जाए तो यह टोकन डोज कॉइन को देखकर ही बनाया गया है।

Bitcoin Kya Hai? कैसे करते हैं How to Start cryptocurrency trading


ब्‍लॉकचेन क्या है? – What is Blockchain Technology in Hindi


Make Money online in Hindi-ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए






शीबा इनु में निवेश कैसे करें?


आप क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज के जरिए इसमें निवेश कर सकते हैं। एक्सचेंज के माध्यम से ही आप शीबा इनु की खरीद-बिक्री कर सकते हैं, इसे होल्ड कर सकते हैं या फिर इसका लेन-देन कर सकते हैं। भारतीय एक्सचेंज के साथ साथ कई विदेशी एक्सचेंज भी शीबा इनु में निवेश की सुविधा देते हैं।


शीबा इनु की कीमत क्या है | Shiba Inu Coin Price in India 13 April 2022 आंकड़ों के अनुसार Shiba Inu की ताजा कीमतें 31% की उछाल के साथ 0.00002272 डाॅलर पर ट्रेड कर रहे थे


Dogecoin क्या है? पैसा इन्वेस्ट कैसे करें?

bottom of page