MYKISAN.NET
KGF Chapter 3:जानिए KGF 3 कब रिलीज होगी?

Krishna
9 जन॰ 2023
जानिए KGF 3 कब होगी रिलीज?kgf chapter 3 release date and time,Vijay Kirgandur announces KGF: Chapter 3 release date को लेकर निर्माता विजय किरागंदूर ने घोषणा की है।
KGF 3:जानिए KGF 3 कब होगी रिलीज?
KGF Chapter:साल 2025 में फ्लोर पर उतरेगी केजीएफ चैप्टर 3। जिसके बाद साल 2026 में सिनेमाघरों में फिल्म देखने को मिलेगी। जिसको लेकर निर्माता विजय किरागंदूर ने घोषणा की है।
इंतजार की घड़ियां खत्म हुई। जिस खबर के लिए आप अपनी पलके बिछाए हुए थे, वो खुशखबरी आ गई है। जी, एक्टर यश के बर्थडे पर धमाकेदार घोषणा हुई है। KGF चैप्टर 3 का ऐलान कर दिया गया है। होम्बाले फिल्म्स के फाउंडर विजय किरणगंदूर ने फैन्स को बढ़िया तोहफा दिया है और बता दिया है कि उनके रॉकी भाई सिनेमाघरों में कब आएंगे। दिल थामकर बैठिए क्योंकि उन्होंने जो-जो फिल्म के बारे में बताया है, हम आपको वो सब बताने जा रहे हैं।

दरअसल, मीडिया से बातचीत के दौरान होम्बाले फिल्म्स के फाउंडर विजय किरणगंदूर (Vijay Kirgandur) ने खुलासा किया है कि KGF Chapter 3 के प्री प्रोडक्शन का काम अभी शुरू नहीं हुआ है लेकिन ये कभी भी शुरू हो सकता है। अभी फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील व्यस्त चल रहे हैं। जैसे ही वह फ्री होंगे, काम की गाड़ी दौड़ पड़ेगी। विजय के मुताबिक, ये मूवी न तो साल 2023 में आएगी और न 2024 में। बल्कि इस मूवी को 2025 तक रिलीज किया जाएगा।
FAQ
केजीएफ चैप्टर 3 का हीरो कौन होगा?
KGF 3 में एक्टर यश एक बार फिर देखने को मिले मिलेंगे बाद अब फैन्स को इसके तीसरे पार्ट का इंतजार है।
Is shooting of KGF 3 started?
NO