MYKISAN.NET
मास्क्ड आधार एक सामान्य आधार कार्ड की तरह ही होता है। इसमें नाम, पता, जन्म तिथि, लिंग, क्यूआर कोड आदि की जानकारी होती है। हालांकि, मास्क्ड आधार कार्ड में इसके आखिर के चार अंक ही विजिबल होते हैं। masked aadhaar card download
क्या है मास्क्ड आधार कार्ड?
मास्क्ड आधार एक सामान्य आधार कार्ड की तरह ही होता है। इसमें नाम, पता, जन्म तिथि, लिंग, क्यूआर कोड आदि की जानकारी होती है। हालांकि, मास्क्ड आधार कार्ड में इसके आखिर के चार अंक ही विजिबल होते हैं। इसे आप आधार कार्ड की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
Mask Aadhaar option allows you to mask your Aadhaar number in your downloaded Aadhaar.
कहां से मिलेगा मास्क्ड आधार कार्ड?
आप आधार कार्ड की तरह इसके मास्क्ड वर्जन को UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि, यह तभी डाउनलोड होगा जब आधार कार्ड से आपका मोबाइल नंबर लिंक्ड हो।
मास्क्ड आधार कार्ड को डाउनलोड करने का तरीका-
UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 'Download Aadhaar' पर क्लिक करें।
यहां आपके सामने कई ऑप्शन खुलेंगे।
आपको 'I Have' सेक्शन में 'Aadhaar/VID/Enrolment ID' विकल्प ही चुनना है।
इसके बाद आपको 'Masked Aadhaar Card' ऑप्शन चुनना है।
आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी शेयर करनी है।
एक पॉप अप सामने आएगा जिसमें आपको यह बताया जाएगा कि आपकी आधार सर्विसेज रिकॉर्ड और पर्सनल ऑथेंटिकेशन के लिए इस्तेमाल की जा रही है। यहां आपको 'I Agree' पर क्लिक करना है।
अब आपके मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड आएगा और उसे आपको कंफर्म करना है।
इसके बाद आप माक्स्ड आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
पासवर्ड से खुलेगा मास्क्ड आधार
आपको इस बात का ध्यान रखना है कि जो फाइल UIDAI से डाउनलोड होगी वह पासवर्ड प्रोटेक्टेड होगी। उसे खोलने के लिए आपको एक स्पेशल पासवर्ड डालना होगा।
आपके नाम के पहले चार अक्षर, जैसे नाम अगर KRISHNA है तो, KRIS और आपका जन्म वर्ष एड होगा। ऐसे में आपका पासवर्ड KRIS1992 हो सकता है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें।