- Krishna
Covid Vaccine registration online | cowin.gov.in
cowin.gov.in – Covid Vaccine Registration for 18 to 45 years old
वैक्सीन रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कैसे करें
Covid-19 vaccine registration online,
covid registration kaise karen,
covid injection ke liye registration kaise karen,
self registration.cowin.gov.in registration
भारत सरकार द्वारा 45 साल से नीचे और 18 साल से अधिक आयु के लिए वैक्सीन लगाए जा रहे है अगर आप भी अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराए हैं तो आज ही आपको बताते हैं कैसे आपको भी covin.gov.in पर जाकर मुक्त रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं
covin portal पर जाकर कोई भी 18 कोई भी कोई भी 18 साल से अधिक आयु वाला अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकता है इसके लिए आपको बहुत अधिक समय देने की जरूरत नहीं है और ना ही लंबे चौडा फार्म भरने की जरूरत है बल्कि कुछ जरूरी जानकारी भरकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकता है ध्यान रहे रजिस्ट्रेशन के दौरान किसी तरह की राशि नहीं ली जाती है
पीएम किसान रजिस्ट्रेशन कैसे देखें
covin.gov.in पर 1 मिनट में करे रजिस्ट्रेशन
कोरोना वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो सबसे पहले ब्राउज़र में कबीर को ओपन करना है
इसके बाद पीली पट्टी पर रजिस्ट्रेशन साइन इन yourself नजर आएगा उस पर क्लिक कर दें
नई स्क्रीन खुलेगी जिसमें रजिस्ट्रेशन साइन इन फॉर वैक्सीनेशन लिखा होगा
उसके नीचे अपना मोबाइल नंबर टाइप करें इसके बाद आप एक otp भी प्राप्त होगा जिसे आप इंटर कर दें हालांकि ओटीपी मिलने में थोड़ा समय लग सकता है
इसके बाद रजिस्ट्रेशन का पोर्टल खुल जाएगा जिसमें मांग की गई सभी जानकारी भरने
पहचान पत्र उसी कार्ड की जानकारी भरें जिसे आप टीकाकरण के दौरान साथ ले जाएंगे
CoWin Portal Registration cowin.gov.in, Free Vaccine Slot Booking Online
Covin वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आपके नाम और अन्य जानकारी नीचे 1डोज में लिखा नजर आएगा उसके नीचे सेटिंग का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक कर दें
इसके बाद स्क्रीन पर schedule now का विकल्प नजर आएगा जिस पर क्लिक कर दें
इसके बाद पिन नंबर टाइप करने का ऑप्शन आएगा उस पर पिन कोड टाइप कर दें और सर्च पर क्लिक कर दें
इसके बाद आपके सामने दिन और करीबी वैक्सीन सेंटर की जानकारी सामने आ जाएगी जिसे आप अपनी मर्जी के मुताबिक चुन सकते हैं
आरोग्य सेतु एप से कैसे करें
रजिस्ट्रेशन आरोग्य सेतु एप के जरिए भी कोरोना वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है इसके लिए पहले अपने फोन में आरोग्य सेतु एप को ओपन करें
इसके बाद स्क्रीन पर सबसे ऊपर चार कैटेगरी नजर आएंगे उनमें से एक वैक्सीनेशन है और चौथा covin है। covin पर क्लिक करने के बाद वैक्सीनेशन लॉगइन रजिस्ट्रेशन का विकल्प नजर आएगा उस पर क्लिक कर दें या फिर सीधे वैक्सीन पर क्लिक करके मोबाइल नंबर को एंटर किया जा सकता है
इसके बाद ओटीपी मिलेगा और इसके बाद सभी जानकारी को भर दे और खाली प्लाट में अपनी बुकिंग कर ले।