top of page

E Mitra Portal क्या है? emitra.rajasthan.gov.in

अपडेट करने की तारीख: 31 जन॰

राजस्थान सरकार ने राज्य के सभी नागरिकों को ऑनलाइन सेवा उपलब्ध करवाने हेतु Rajasthan E Mitra Portal लॉन्च किया है। जिसकी मदद से घर बैठे पानी का बिल, बिजली का बिल, मोबाइल का बिल के अलावा जन्म प्रमाण पत्र ,मृत्यु प्रमाण पत्र, आवास प्रमाण पत्र, कोर्ट मैरिज सर्टिफिकेट, परीक्षाओं की फीस इत्यादि सेवाओं लाभ दिया जा सकेगा।


आज हम इस पोस्ट में E Mitra Portal Registration कैसे करें- योग्यता एवं डॉक्यूमेंट के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। इसलिए हमारे इस पोस्ट के साथ अंत तक बने रहे।


E Mitra Portal क्या है?

राजस्थान राज्य के अंदर लोगों को घर बैठे सरकारी सुविधा देने के उद्देश्य से ई मित्र पोर्टल की शुरूआत किया गया है। जिसमें जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, परीक्षाओं की फीस, गैस, पानी, बिजली बिल का भुगतान इत्यादि सेवाओं का लाभ आनलाइन प्रदान किया जाता है।



राज्य के सभी 33 जिलों में ई मित्र पोर्टल के तहत 50,000 से अधिक ई-मित्र केंद्र खोले गए। आप भी खुद का ई मित्र सेंटर खोल सकते हैं और पैसे कमा सकते है।


E Mitra Portal की सेवाएं


अगर आप भी राजस्थान E Mitra Portal का लाभ लेना चाहते हैं तो नीचे दी गई सेवाओं का लाभ आपको मिल सकता हैं।

  • जाति प्रमाण पत्र

  • आय प्रमाण पत्र

  • निवास प्रमाण पत्र

  • आधार कार्ड

  • भामाशाह कार्ड

  • पानी बिल भुगतान

  • गैस के बिल का भुगतान

  • बिजली के बिल का भुगतान

  • मोबाइल रिचार्ज

  • बैंकिंग सेवाओं का लाभ

  • पैन कार्ड

  • फ़र्टिलाइज़र बेचने के लिए लाइसेंस का आवेदन

  • यूटिलिटी बिल पेमेंट सेवा

  • इत्यादि


E Mitra केंद्र खोलने के लिए पात्रता

अगर आप E Mitra Center खोना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ पात्रता निर्धारित किया गया है।


  • E Mitra केंद्र खोलने के लिए राजस्थान का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।

  • अगर आपका उम्र 18 वर्ष से ज्यादा है तो E Mitra लॉगइन आईडी प्राप्त कर सकते हैं।

  • ई मित्र केंद्र खोलने के लिए आपके पास कंप्यूटर और उसके संबंधित उपकरण के साथ कंप्यूटर की नॉलेज होना आवश्यक है।

  • E Mitra Login Id प्राप्त करने वाले व्यक्ति को 10 वीं पास होना चाहिए।


E Mitra ID प्राप्त करने का इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट

  • 10वीं की मार्कशीट

  • आधार कार्ड

  • पैन कार्ड

  • पासपोर्ट साइज 4 फोटो

  • बैंक पासबुक

  • कैरेक्टर सर्टिफिकेट (पुलिस द्वारा वेरीफाई)

  • भामाशाह कार्ड

  • दो स्टांप पेपर 100-100 रू के

  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी


E Mitra Portal Registration कैसे करें?

अगर आप ईमित्र पोर्टल रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो सबसे पहले राजस्थान SSO आईडी बनाना होता है इसकी जानकारी स्टेप बाय स्टेप नीचे दिया जा रहा है

  • E Mitra Portal Registration करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट विजिट करें।

  • होम पेज ओपन होने के बाद ऊपर में Login का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करें।

  • Login पर क्लिक करने के बाद आपको SSO राजस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा। जिस में राइट साइड में Login और Registration का ऑप्शन दिखाई देगा।

  • अब Registration के विकल्प पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा। जिसमें जन आधार, भामाशाह और जीमेल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करने का ऑप्शन दिया जाएगा।

  • अपने सुविधानुसार इन विकल्प में से किसी का चयन करे।

  • अगर आपके पास जनाधार है तो जनाधार के ऑप्शन पर क्लिक करें।

  • क्लिक करने के बाद नया पेज ओपन होगा जिसमें Jan Aadhar Number या Enrollment I'd दर्ज करना है।

  • Jan Aadhar Number या Enrollment I'd दर्ज करने के बाद Next बटन पर क्लिक करें।

  • Next पर क्लिक करने के बाद अपने नाम का चयन करके Send OTP पर क्लिक करें।

  • जन आधार में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा उस OTP को दर्ज करके Verify OTP पर क्लिक करें।

  • उसके बाद आपको SSO आईडी का User Name सेट करना होता है। Username सेट करने के बाद 8 अंको का Password बनाना है। पासवर्ड बनाने के बाद फ्रेश Mobile Number और फ्रेश E-mail दर्ज करके Register पर क्लिक करें।

  • Register पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर और ईमेल पर User Name और Password भेज दिया जाएगा।

  • इसके बाद पुनः होम पेज पर जाकर अपना User Name और Password डालकर Login करें। इसके बाद अपना SSO ID में अपडेट करना होता है SSO आईडी अपडेट करने के बाद ही आनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सकते।


E Mitra से कमाई कैसे होती है?


E Mitra Portal पर उपलब्ध सेवाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए सरकार ने शुल्क निर्धारण किया है। अगर आप उन सुविधा का लाभ आम लोग उठाते हैं तो सरकारी रेट के अनुसार आम लोग से शुल्क वसूला जा सकता है।


अनुमानतः E Mitra केंद्र में के Kiosk ID लेकर आप महीने के 10,000 से 25000 तक कमाई कर सकते हैं।


E Mitra Online Status चेक कैसे करें?

अगर आपने ऑनलाइन E Mitra Portal का रजिस्ट्रेशन किया है और उसका Status Check करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए प्रक्रिया के पालन करते हुए स्टेटस चेक कर सकते हैं।

  • सबसे पहले E Mitra की ऑफिशियल वेबसाइट ओपन करें।

  • वेबसाइट के होम पेज ओपन होने के बाद "Online Verification Section" पर क्लिक करें।

  • इसके बाद Transaction ID या Receipt Number दर्ज करके Search पर क्लिक करें।

  • Search पर क्लिक करने के बाद आपकी एप्लीकेशन स्टेटस की जानकारी उपलब्ध हो जायेगा।


E Mitra ट्रांजैक्शन ट्रैक करने की प्रक्रिया


  • ट्रांजैक्शन ट्रैक करने के लिए सबसे पहले E Mitra को ऑफिशियल वेबसाइट ओपन करें।

  • वेबसाइट के होम पेज ओपन होने के बाद ट्रांजैक्शन ट्रैक करने के लिए Online Verification Section पर क्लिक करें।

  • इसके बाद अपने Transaction Number को दर्ज करके Search बटन पर क्लिक करें।

  • Search पर क्लिक करने के बाद आपके सामने ट्रांजैक्शन स्टेटस की जानकारी मिल जाएगा।


E Mitra App Download करने की प्रक्रिया

राजस्थान सरकार ने E Mitra Portal के लिए मोबाइल एप्लीकेशन भी लॉन्च किया है। इन एप्लीकेशन की मदद से आप सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। नीचे E Mitra App Download की प्रक्रिया बताया गया है।


  • E Mitra App Download करने के लिए E Mitra की ऑफिशियल वेबसाइट ओपन करें।

  • वेबसाइट के होम पेज ओपन होने के बाद Download App ऑप्शन पर क्लिक करें।

  • जिसमे एंड्रॉयड फोन, आईफोन और विंडोज के लिए E Mitra एप डाउनलोड का लिंक दिया गया है

  • अगर आपके पास एंड्रॉयड फोन है तो Android eMitra App Download पर क्लिक करें।

  • इसके बाद प्ले स्टोर के वेबसाइट पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा जिसमें इंस्टॉल बटन पर क्लिक करें।

  • जिसके बाद आपके मोबाइल फोन में eMitra App का सुविधा ले पाएंगे।


नजदीकी E Mitra Center खोजने करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले ई-मित्र की ऑफिशियल वेबसाइट ओपन करें।

  • वेबसाइट के होम पेज ओपन होने के बाद Kiosk ऑप्शन का चयन करके Kiosk Locator पर क्लिक करें।

  • इसके बाद अपने District, Municipality, Pincode दर्ज करके सर्च बटन पर क्लिक करें।

  • सर्च बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने सभी नजदीकी E Mitra केंद्र के बारे में जानकारी मिल जाएगा।

E Mitra Contact कैसे करें?

अगर आप E Mitra Portal के बारे में किसी प्रकार की जानकारी लेना चाहते हैं तो E Mitra Portal से कांटेक्ट कर सकते हैं। इसके लिए नीचे प्रक्रिया बताया गया है।

  • सबसे पहले E Mitra ऑफिशियल वेबसाइट ओपन करें।

  • होम पेज ओपन होने के बाद Contact पर क्लिक करें।

  • इसके बाद EMitra से कांटेक्ट करने का सभी कांटेक्ट डिटेल मिल जाएगा।

ई मित्र सेवा का लाभ लेने हेतु टोल फ्री नंबर कौनसे है?

E Mitra हेल्पलाइन नंबर

अगर आपको E Mitra Portal पर किसी सुविधा का लाभ प्राप्त करने में समस्या आ रही है तो नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर से संपर्क कर सकते हैं।

  • eMitra Toll free number- 181

  • हेल्पलाइन नंबर- 01412221424, 01412221425

  • Email-helpdesk.emitra@rajasthan.gov.in, helpdesk1.emitra@rajasthan.gov.in




Comments


bottom of page