top of page
Krishna

Jan Aadhar Card :राजस्थान जन आधार कार्ड पंजीकरण 2024

अपडेट करने की तारीख: 17 फ़र॰

Jan Aadhar Card | राजस्थान जन आधार कार्ड क्या है?

जिस तरह देश के सभी सरकारी कामो के लिए जहाँ आधार कार्ड जरुरी होता है, वैसे ही राजस्थान में सरकारी कामों के लिए जन आधार कार्ड jan aadhar card को राजस्थान सरकार ने जारी किया है, राजस्थान के सभी सरकारी कार्यो के लिए जरुरी दस्तावेज( Document) में से एक jan aadhar card भी है |


जन आधार कार्ड का क्या फायदा है?

जन आधार कार्ड राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी द्वारा जारी किया गया पारिवारिक पहचान पत्र है, जिसमे परिवार के मुखिया पुरुष न होकर के महिला होती है, विशेष परिष्तिथि में ही पुरुष मुखिया होता है ,अगर घर में विवाहित महिला ना हो तो ही | जिस तरह, आपके आधार कार्ड का विशेष पहचान संख्या होती है, वैसे ही इसमें पारिवारिक पहचान संख्या तो होती ही है, साथ ही इसमें प्रत्येक सदस्य की पहचान संख्या भी होती है |


जन आधार कार्ड का राजस्थान में पहले नाम भामशाह कार्ड था, लेकिन सरकार बदलते इसका नाम भामाशाह से हटाकर जन आधार कर दिया गया , इसलिए वर्तमान में इसी जन आधार के नाम से जाना जाता है |

जन आधार कार्ड बनाने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए


जन आधार कार्ड के रजिस्ट्रेशन के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी |

  • सभी सदस्यों के पासपोर्ट साइज फोटो

  • सभी सदस्यों के आधार कार्ड

  • मुखिया की बैंक पासबुक

  • जाती प्रमाण पत्र (जनरल को छोड़कर)

  • आय प्रमाण पत्र (विशेष फॉर्मेट पर ) – आवेदनकर्ता का

  • जन्म प्रमाण पत्र

  • विवाह प्रमाण पत्र (अगर हो तो )

jan aadhar registration / Jan aadhar enrollment :

जन आधार रजिस्ट्रेशन के लिए आपके पास उपरोक्त समस्त दस्तावेज होने चाहिए | इसके बाद आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा , जिससे आप जन आधार नामांकन के लिए SSO PORTAL पर आ जाओगे | यह वेबसाइट राजस्थान सरकार द्वारा जारी ऑफिसियल वेबसाइट यानी ऑफिसियल पोर्टल है | इसमें आपको अपनी SSO ID AND PASSWORD डाल कर लॉगिन कर लेना है |


अगर आपके पास SSO ID AND PASSWORD नहीं है यानी कभी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन है किया है तो आपको लॉगिन के पास रजिस्ट्रेशन के Register बटन पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन कर लेना है और फिर आपको अपने फेसबुक अकाउंट या गूगल अकाउंट से रजिस्ट्रेशन कर लेना है, जिसका स्टेप्स बेहद सरल है, और फिर आईडी पासवर्ड बना लेने है, और लॉगिन पर क्लिक कर आईडी पासवर्ड डाल कर लॉगिन कर लेना है |


जन आधार कार्ड कैसे बनाएं?


अगर आपने पहले कभी भामाशाह कार्ड बना रखा है तो आप सीधा भामाशाह नंबर से जन आधार कैसे बनाते वो भी हम इसी आर्टिकल में जानेंगे |

तो लॉगिन करने के बाद हम स्टेप बाय स्टेप जानेंगे की जन आधार नामांकन आप घर बैठे कैसे कर सकते है,जिसके लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा ,तो अब लॉगिन करने के बाद के स्टेप्स कुछ इस तरह है

जिसके लिए इस लिंक पर क्लिक करके इस वेबसाइट पर आ जाना है |

  • सबसे पहले Jan Aadhaar ki official Website visit करना है

Jan Aadhaar Website Home Page
Jan Aadhaar Website Home Page

  • अब आपको Citizen Registration पर क्लिक कर देना है |


जन आधार रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
जन आधार रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

  • अब आपके सामने मुखिया की कुछ डिटेल भरने लिए ये फॉर्म खुलकर आ जायेगा इसमें आपको मुखिया का नाम, आधार कार्ड संख्या, मोबाइल नंबर, जन्मतारीख और लिंग भर देना है और सबमिट पर क्लिक कर देना है |

  • अब आपको जन आधार पंजीकरण संख्या मोबाइल नंबर पर भेज दी गयी है और आपके सामने भी स्क्रीन पर आ गयी है ,उसे कही लिख लेनी है |

  • अब आपको पर Go back to dashboard क्लिक कर लेना है, और Citizen Enrollment पर क्लिक करना है |

  • अब आपको जो रजिस्ट्रेशन नंबर दिया गया, उसे बॉक्स में फील कर खोजें पर क्लिक करे |

  • अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो गया, जिसमे मुखिया की पर्सनल जानकारी मांगी गयी है , जिसमे नाम, पता, जाती, उम्र, शिक्षा का स्तर आदि सामान्य जानकारी जिसे भरकर सदस्य जोड़े पर क्लिक करना है |

  • अब आपके सामने अन्य सदस्यों को जोड़ने के लिए ठीक उसी तरह का फॉर्म खुलकर आ जायेगा , जैसा मुखिया की जानकारी के लिए , वैसे ही आपको अन्य सभी सदस्यों की जानकारी भर देनी है |

  • सभी सदस्यों की जानकारी भरने के बाद आपको सबसे निचे बॉक्स दिखाई देगा, जिसमे लिखा होगा, क्या परिवार पुरा गया तो आपको पर क्लिक कर लेना है और इसे फाइनल सेव कर लेना है |

  • अब आपको जन आधार नामांकन रसीद संख्या मिल चुकी है, तो अब उसके सामने खोजें के ऑप्शन पर क्लिक कीजिये, और आपके रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर पर आये ओ टी पी को भरना होगा | और सबमिट पर क्लिक कर लेना है |

  • अंतिम स्टेप में आपको सभी सदस्यों के दस्तावेजों को अपलोड कर सबमिट कर देना है, और आपका जन आधार नामांकन के लिए सम्बंधित विभाग के कार्यालय में चला गया है , जहाँ से अप्प्रोवे होकर जन आधार संख्या जारी होने में दिन का समय लग सकता है |

जन आधार पोर्टल के लिए मैंने आपको शुरुआत में ही बता दिया था की जन आधार कार्ड पोर्टल यानी SSO पोर्टल या आप चाहो तो बिना SSO PORTAL के भी इस साइट पर क्लिक कर जन आधार सम्बंधित कार्य कर सकते हो |

jan aadhar status :जन आधार कार्ड चेक करें

  • Sso Id में लॉगिन कर लेना है ,फिर सर्च बॉक्स में Jan aadhar टाइप करना है और सामने जो jan aadhar की सर्विस आ रही है ,उस पर क्लिक करना है |

जन आधार कार्ड चेक करें
जन आधार कार्ड चेक करें

  • अब know your family enrollment status पर क्लिक कर लेना है |

  • अब आपको यहाँ जन आधार नामांकन संख्या भर देनी है, और खोजें पर क्लिक कर लेना है |

  • इस तरह आपके सामने आपके Jan aadhar registration का स्टेटस आप देख पाओगे |


Jan aadhar card download :जन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें?


जन आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको इस प्रोसेस को फॉलो करना होगा |

  • जन आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा | Click Here

  • अब पर क्लिक कर लेना है |

  • इस तीसरे स्टेप्स में आपको जन आधार संख्या / जन आधार नामांकन संख्या/ या आधार कार्ड नंबर डाल देना है और Captcha code को भर देना है |

  • अब इस स्टेप में आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओ.टी.पि भेजना होगा , और उसे वहाँ डाल कर जन आधार कार्ड डाउनलोड कर लेना है |


जन आधार में राशन कार्ड सीडिंग कैसे करे?

जन आधार सीडिंग का मतलब जन आधार को लिंक करना या जोड़ना , जैसे इस समय राजस्थान सरकार जन आधार को राशन कार्ड से जोड़ने का कार्य करवा रही है, यानी जिन परिवारों में जिस सदस्य के राशन कार्ड , जन आधार कार्ड से सीडिंग नहीं है, और आधार कार्ड नंबर राशन कार्ड से सीडिंग नहीं है, उनको खाद्य सुरक्षा का लाभ नहीं मिलेगा |

तो राशन कार्ड जन आधार से सीडिंग और राशन कार्ड आधार कार्ड से सीडिंग का प्रोसेस वर्तमान में सीधा ई मित्र (E-Mitra)केन्द्रो के माध्यम के किया जा रहा है, ईमित्र केन्द्रो पर राशन सीडिंग का कार्य सुचारु रूप से किया जा रहा है , लेकिंन अगर आप घर बैठे भी अपने राशन कार्ड को जन आधार कार्ड से सीडिंग करवाना चाहते है तो इस नंबर पर व्हाट्सप्प +91 7023502815 के माध्यम से सम्पर्क कर अपने ईमित्र सम्बंधित काम करवा सकते है |


जन आधार कार्ड हेल्पलाइन नंबर
Email support : helpdesk.janaadhar@rajasthan.gov.in
Helpline number : 18001806127
Contact with any emitra operetor : +91 7023502815(Whatsapp Only)


2023 में आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

वर्चुअल आईडी के द्वारा E Aadhaar Download कैसे करे?


  1. इसी तरह आप वर्चुअल आईडी से भी आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है |

  2. इसके लिए आपको सबसे पहले Official Website पर जाना होगा | इसके बाद होम पेज पर आपको “डाउनलोड आधार के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा | ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा |




1 Comment


Unknown member
Feb 01, 2023

क्या पत्नी को भी जन आधार मे जोड़ सकते है या नहीं ? सरकार के नियम के अनुसार जोड़ना चाहिए या नहीं?

Like
bottom of page