top of page

Jan Aadhar Card Download :जन आधार कार्ड डाउनलोड करें: एक क्लिक में आसानी से

अपडेट करने की तारीख: 19 फ़र॰

क्या आप राजस्थान के निवासी हैं और अपना जन आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं?

चिंता न करें, यह बहुत आसान है!

इस ब्लॉग पोस्ट में, हम आपको दिखाएंगे कि आप एक क्लिक में अपना जन आधार कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकते हैं।

jan aadhar card download online with mobile numbe,जन आधार कार्ड पीडीएफ़ डाउनलोड करें
जन आधार कार्ड पीडीएफ़ डाउनलोड करें

Jan Adhaar Card Download:राजस्थान जन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे?

  1. "राजस्थान जन आधार पोर्टल पर जाएं – यहाँ क्लिक करें"

  2. "Know Your Janadhar ID पर क्लिक कीजिये।"

  3. "आधार/मोबाइल नंबर के साथ कैप्चा भरकर खोज करें – इसे देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।"

  4. "परिवार के सदस्य का नाम चयन करें और E-Kyc Janadhar पर क्लिक करें।"

  5. "फिर Otp डालें और सत्यापित करें, और E-Card डाउनलोड के लिए यहाँ क्लिक करें।"

Rajasthan Jan Adhaar Card PDF आपको मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड हो जायेगा. जिसका स्क्रीनशॉट या प्रिंट आउट निकालकर आप बड़ी ही आसानी से उसका इस्तेमाल कर सकते है.

यदि ऊपर बताये गए Quick Process से जन आधार कार्ड डाउनलोड करने में कोई परेशानी हो रही है तो निचे बताये गए Step by Step प्रोसेस को फॉलो करे.


यह भी पढ़ें-

Rajasthan Jan Aadhar Card PDF Download

स्टेप 1 सबसे पहले आप निचे दिए गए लिंक/बटन पर क्लिक करके राजस्थान जन आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट janapp.rajasthan.gov.in पर जाइए


स्टेप 2 अब आप निचे स्क्रॉल कीजिये और Know Your Jan Aadhar ID पर क्लिक कीजिये.


स्टेप 3 Know Your Jan Aadhar ID पर क्लिक करना है.


स्टेप 4 अब आपको अपना आधार नंबर या मोबाइल नंबर डालकर कैप्चा भरना है और खोंजे बटन पर क्लिक करना है.


Note: आप राजस्थान जानाधार कार्ड निम्न्लिखिती जानकारी के दारा भी ख़ोज सकते है.

  • Family Id

  • Ack Id

  • Aadhar Number

  • Mobile Number

स्टेप 5 खोजे पर क्लिक करते ही एक आपके सामने आपके जन आधार में जुड़े फैमिली मेम्बर का नाम खुल कर आ जायेगा.

आपको किसी एक फैमिली मेंबर को सेलेक्ट करना है और उसके निचे दिए ऑप्शन E-Kyc Jan Aadhar पर क्लिक करना है



स्टेप 6 अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, ओटीपी डालकर आपको Verify पर क्लिक करना है.


स्टेप 7 क्लिक करते ही आपके सामने Enrollment Id, Jan Aadhar Id, एवं E Card Download का ऑप्शन आपके सामने खुल कर आ जायेगा, जिसमे से आपको Download E Card पर क्लिक करना है.


स्टेप 8 Download E Card पर क्लिक करते ही आपका जन आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा


इस प्रकार से ऊपर बताये गए Step-By-Step प्रोसेस को फॉलो कर अपने मोबाइल या लैपटॉप के द्वारा ऑनलाइन जन आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है एवं प्रिंट निकल सकते है.


Jan Aadhaar App से राजस्थान जन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे?

जन आधार मोबाइल ऐप के माध्यम से राजस्थान जन आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको निचे दिए गए बटन अपर क्लिक करके Google Play Store में जा कर Jan Aadhar App इनस्टॉल करना है.

उसके बाद आपको राजस्थान जन आधार एंड्राइड मोबाइल ऐप ओपेन करना है और Get E-Card पर क्लिक करके अपने मोबाइल नंबर या आधार नंबर के जरिये Jan Aadhar Card PDF Download कर लेना है.


FAQ: राजस्थान जन आधार कार्ड से सम्बंधित कुछ सवाल जवाब

जन आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे? ऊपर आर्टिकल में बताये गये प्रक्रिया द्वारा Jan Aadhar Card डाउनलोड कर सकते है. या इसकी ऑफिसियल वेबसाइट https://janaadhaar.rajasthan.gov.in से डाउनलोड करे. जन आधार कार्ड कितने दिनों में अपडेट होता है? आवेदन करने के लगभग 90 दिनों के बाद ही Jan Aadhar Card अपडेट होता है. जन आधार कार्ड कितनो दिनों में बन जाता है? 15 से 20 दिनों में जन आधार कार्ड बनकर सरकार द्वारा जारी कर दिया जाता है आवेदन के 15 से 20 दिनों के बाद जन आधार कार्ड पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते है. जन आधार कार्ड में संशोधन कैसे करे? राजस्थान SSO पोर्टल पर जाये ,SSO ID Log in करे जन आधार सेलेक्ट करे एवं Jan Aadhar Update पर क्लिक करे. राजस्थान जन आधार से सम्बंधित शिकायत कैसे करे? जन आधार कार्ड टोल फ्री नंबर 1800 180 6127 से जन आधार कार्ड से सम्बंधित शिकायत कर सकते है.

Comments


bottom of page