top of page

Kisan Rath Mobile App"किसान रथ"

Kisan Rath App पर किसान अपनी फसल को पूरा ब्यौरा भी आसानी से देख सकते है । उसके बाद परिवहन सुविधाएं उपलब्ध कराने वाली नेटवर्क कंपनी किसानों को उस माल को पहुंचाने के लिए ट्रक और किराये का ब्यौरा उपलब्ध कराएंगी। इस ऍप पर आप कस्टम हायरिंग सेंटर के माध्यम से खेती की अन्य जरूरतों के लिए मशीनरी भी बुक कर सकते हैं।

UP Agriculture Registration Online 2023
PM Kisan Next Installment 2023
PM Kisan Status Check Online

लॉकडाउन के दौरान गेहूं की कटाई और मड़ाई के बाद उपज को मंडियों तक ले जाने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए ‘किसान रथ’ नामक मोबाइल एप लांच किया गया है। इसके मार्फत किसान अपने मोबाइल एप से ट्रक, ट्रैक्टर और अन्य कृषि मशीनरी किराये पर बुलाकर सकता है। यह मोबाइल एप कृषि व किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने लांच किया। किसान रथ एप पर फिलहाल कुल 5.7 लाख ट्रक उपलब्ध हैं, जिन्हें किसान अपनी जरूरत के हिसाब से बुक कर सकते हैं। बुक करते समय ही ट्रांसपोर्टर से किराया, लोडिंग और अनलोडिंग के बारे में मोलभाव किया जा सकता है। 



इस एप के जरिए किसान अपनी किसी भी उपज को अपनी जरूरत के हिसाब से संबंधित मंडियों में भेज सकता है। इसके अलावा किसान रथ एप पर कस्टम हायरिंग सेंटर भी दर्ज है। खेती की अन्य जरूरतों के लिए मशीनरी भी बुक की जा सकती है। एप पर 14 हजार से अधिक कस्टम हायर सेंटरों (सीएचसी) के 20 हजार से अधिक ट्रैक्टर भी रजिस्टर्ड हैं। इससे किसानों के साथ ट्रांसपोर्टरों को भी काम मिलेगा, जिसका दोनों पक्ष फायदा उठा सकते हैं 


पीएम किसान का पैसा 2023 में कब आएगा?


नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) ने इस एपलिकेशन को डेवलप किया है। इसका लक्ष्य ऐसे किसानों और कारोबारियों को मदद करना है, जो कृषि उत्पादों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए वाहनों की तलाश में हैं। इस एप के जरिए किसान अपनी फसल को मंडियों, स्थानीय वेयरहाउस या कलेक्शन सेंटर तक ले जाने के लिए वाहन बुक कर सकते हैं। 

Bhulekh Apna Khata Uttar Pradesh ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें?


कृषि मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह किसानों और कारोबारियों के लिए प्रतिस्पर्धी रेट और समय पर ट्रांसपोर्टेशन सर्विस उपलब्ध कराए जाने की दिशा में उठाया गया कदम है।  

इस एपलिकेशन को 'Google Play Store' से डाउनलोड किया जा सकता है।

bottom of page