top of page

What is NRC (एनआरसी), NRC Documents List

NRC ka full form (एनआरसी), NRC Documents


NRC का फुल फॉर्म “National Register of Citizens” होता है. जिसका हिंदी फुल फॉर्म “भारतीय राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर” होता है. जिसका मकसद भारत के सभी नागरिकों की पहचान करना तथा किसी दूसरे देश से भारत में आए घुसपैठिए की पहचान कर उनको देश से बाहर करना है.



नागरिकता कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों को देखते हुए कहा जा सकता है कि भविष्य में एनआरसी प्रक्रिया लागू करने में भी दिक्कतें हो सकती हैं। मुख्य बातें नागरिकता कानून के खिलाफ मचे बवाल, जानिए क्या है NRC यानि राष्ट्रीय मतदाता रजिस्टर इसी रजिस्टर के हिसाब से असम में 25 मार्च 1971 से पहले रह रहे लोगों को माना गया भारतीय नागरिक

गन्ना किसान कलेंडर देखे

पीएम किसान योजना 6000 रुपये

UP Bhulekh Khasra Khatauni 2022

PM Kisan Status

गन्ना का समर्थन मूल्य क्या है?

उत्तर प्रदेश कर्ज माफी योजना 2022

PFMS Scholarship Status 2022

UP ration card list 2022-23

एनआरसी के लिए दो तरह के दस्तावेजों की होगी जरूरत असम में पिछले साल 30 जुलाई को राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) का अंतिम ड्रॉफ्ट जारी किया गया। उसके बाद यह कहा जाने लगा कि यह पूरे देश में लागू होगा। कुछ दिन पहले ही गृह मंत्री अमित शाह ने संसद जब संसद में कहा कि, 'मानकर चलिए की एनआरसी आने वाला है', तो स्पष्ट हो गया कि देश में भी एनआरसी जल्द ही लागू हो जाएगा।



लिस्ट A में मांगे गए मुख्य डॉक्युमेंट्स( NRC Documents List) इस प्रकार हैं. 1951 का एनआरसी 25 मार्च 1971 तक वोटर आईडी कार्ड अगर किराए में रहने हैं तो मकार मालिक के साथ जो करार किया है उसका एग्रीमेंट रेजिडेंट सर्टिफिकेट सिटीजनशिप सर्टिफिकेट पासपोर्ट बैंक और एलआसी डॉक्युमेंट्स स्थायी आवास प्रमाण पत्र एजुकेशन सर्टिफिकेट रिफ्यूजी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट

लिस्ट B में शामिल मुख्य डॉक्युमेंट्स जमीन से संबंधित दस्तावेज (Land Document) बोर्ड यूनिवर्सिटी सर्टिफिकेट बर्थ सर्टिफिकेट बैंक, पोस्ट ऑफिश्यिल सर्टिफिकेट राशन कार्ड वोटर लिस्ट में नाम

bottom of page