MYKISAN.NET
UP Shadi Anudan:शादी अनुदान योजना का कैसे मिलता लाभ
उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) ने गरीब लड़कियों की शादी में मदद के लिए एक खास योजना शुरू की है.
इसका नाम 'उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना' (UP Shadi Anudan Yojana) रखा गया है.
इस योजना के तहत शादी लायक लड़कियों को 51,000 रुपये की मदद दी जाती है. योजना का फायदा उठाने के लिए लड़की की उम्र 18 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए. हां, जिस लड़के से शादी होने जा रही है उसकी उम्र 21 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए. इस योजना के तहत एक परिवार से 2 लड़कियां अनुदान पाने की पात्र होंगी.
इस योजना के तहत लड़कियों की शादी के लिए दी जाने वाली धनराशि सीधे लड़कियों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी. इसलिए आवेदक के पास अपना बैंक अकॉउंट होना चाहिए. खाता भी किसी सरकारी बैंक में होना चाहिए. बैंक खाता आधार नंबर से जुड़ा होना चाहिए.
विवाह अनुदान योजना का लाभ पाने की पात्रता क्या है ?
-
इस योजना का लाभ गरीब परिवार की बेटियों को प्रदान किया जाएगा.
-
योजना के तहत अनुसूचित जाति/ जनजाति, अल्पसंख्यक,आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग की लड़कियों को मदद दी जाती है.
-
योजना यूपी के मूल निवासियों के लिए है.
-
ग्रामीण इलाकों के परिवार की आमदनी 46,080 रुपये और शहरी परिवार की सालाना आय 56,460 रुपये होनी चाहिए.
-
इस योजना के शादी के समय लड़की की आयु 18 साल और लड़के की आयु 21 साल होनी चाहिए
शादी अनुदान हेतु आवश्यक दस्तावेज
-
आधार कार्ड
-
जाति प्रमाण पत्र
-
आय प्रमाण पत्र
-
निवास प्रमाण पत्र
-
पहचान पत्र
-
आवेदक का शादी प्रमाण पत्र (Marriage invitation card)
-
बैंक पासबुक
-
मोबाइल नंबर
-
फोटो
उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
Vivah anudan yojana online apply के लिए सबसे पहले http://www.shadianudan.upsdc.gov.in/ पर जाना है
आप चाहें तो यहां क्लिक करके डायरेक्ट भी जा सकते हैं। इस वेबसाइट पर पहुंचकर आपको अपनी जाति और वर्ग के अनुसार आवेदन पंजीकरण पर क्लिक करें।
शादी अनुदान की लिस्ट कैसे देखें UP
Shadi Anudan Status : शादी अनुदान आवेदन की स्थिति
सर्वप्रथम आपको उत्तर प्रदेश शादी अनुदान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। होमपेज पर क्लिक करते ही आपको ” आवेदन पत्र की स्थिति (आवेदन पत्र की स्थिति पता करने हेतु यहा क्लिक करें ) “ हुआ एक बटन दिखेगा।
यूपी विवाह अनुदान योजना के तहत आवेदन शादी के 90 दिन पहले या फिर 90 दिन बाद तक ही किया जा सकता है. इस योजना के तहत लड़कियों को अनुदान के साथ चिकित्सा सुविधा भी प्रदान की जाएगी.