Diwali 2020 Kab Hai | upcoming Festivals
diwali 2020 वर्ष कार्तिक मास की अमावस्या तिथि 14 नवंबर दिन शनिवार को है। अमावस्या तिथि का प्रारंभ 14 नवंबर को दोपहर में 02 बजकर 17 मिनट से हो रहा है, जो अगले दिन 15 नवंबर को दिन में 10 बजकर 36 मिनट तक है। Dipawali 2020 kab mnaya jayega? दिवाली का त्योहार 14 नवंबर को मनाया जाएगा।
दीपावली पूजा कब है?
दिवाली क्यो मनाई जाती है ? (diwali kyon manai jaati hai)
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान राम जब लंका विजय कर पत्नी सीता और भाई लक्ष्मण के साथ वनवास पूरा कर अयोध्या वापस आए थे। तब अयोध्या का हर घर और चौराहा दीपों की रोशनी से जगमग था। हर अयोध्यावासी ने भगवान राम के वनवास से नगर आगमन पर अपने घर को दीपों से सजाया था। तब से हर वर्ष कार्तिक मास की अमावस्या को दिवाली मनाई जाती है। Diwali 2020 date in India calendar
Happy Diwali 2020: Best Wishes, Messages, SMS, Images, Wallpapers, Quotes, Whatsapp and Facebook Status,दीपावली कब है 2020
धनतेरस क्यों मनाया जाता है
हिन्दू धर्म शास्त्रों के अनुसार धनतेरस मनाने का इतिहार यह है कि समुद्र मंथन के दौरान कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी के दिन भगवान धन्वंतरि अपने हाथों में अमृत कलश लेकर प्रकट हुए. ऐसी मान्यता है कि भगवान धन्वंतरि विष्णु के अंशावतार हैं. ... भगवान धन्वंतरि के प्रकट होने के उपलक्ष्य में ही धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है.
karwa chauth 2020 date kab hai
पांचांग के अनुसार, Karwa Chauth 2020 चतुर्थी तिथि का आरंभ 4 नवंबर को 03:24 पर होगा. चतुर्थी तिथि 5 नवंबर शाम 5:14 तक रहेगी