- Krishna
NVSP Portal Kya Hai?: Voter List में ऑनलाइन ऐसे चेक करें अपना नाम
NVSP Portal Kya Hai?
राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल का उद्देश्य उपभोक्ता हितैषी इन्टरफेस के माध्यम से नागरिकों को एक ही जगह पर गुणवत्ता सेवाएं प्रदान कराना है जिससे पारदर्शिता बढ़े और सूचना तक पहुंच सुलभ हो सके।
NVSP Full Form in Hindi:NVSP क्या है, और NVSP का Full Form क्या होता है ?
National Voter’s Service Portal (राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल)
NVSP Portal से वोटर वार्ड को डाउनलोड, सुधार, New Voter ID बनाने के साथ – साथ वोटर लिस्ट चेक करने के साथ – साथ वोटर कार्ड डाउनलोड भी कर सकते है।
वोटर लिस्ट में आपको अपना नाम registered कराना हो या वोटर कार्ड में कोई Correction करना हो तो चुनाव आयोग ऑफिस नहीं जाना पड़ेगा. Voter ID Card में करेक्शन का यह काम अब घर बैठे इंटरनेट की सहायता से किया जा सकता है.
वोटर लिस्ट में ऑनलाइन ऐसे चेक करें अपना नाम
विधानसभा चुनाव के लिए कल यानि रविवार को मतदान होना है। बहुत से ऐसे नए मतदाता हैं, जिन्हें यह पता नहीं है कि उनका नाम मतदाता सूची में है या नहीं, क्योंकि मतदाता सूची में नाम जोड़ने का कार्य चलता रहता है। अगर आप कहीं से स्थानांतरित होकर आए हैं और मतदाता सूची में नाम जुड़वाया है। इसके अलावा वैसे युवा जो 18 वर्ष पूरी होने पर नए मतदाता बने हैं। आपको मतदाता पहचान पत्र (वोटर आइडी कार्ड) भी नहीं मिला है। आप अपना नाम वोटर लिस्ट पर आनलाइन चेक कर सकते हैं, यह अब बहुत ही आसान हो गया है।
राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (https://www.nvsp.in)पर अपना नाम आनलाइन चेक कर सकते हैं। वोटर लिस्ट में नाम होने पर आनलाइन मतदाता पर्ची का प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं। उसके बाद चुनाव आयोग से निर्धारित फोटो पहचान पत्र (आइडी प्रूफ) के विकल्प साथ लेकर मतदान केंद्र पर वोट डालने जा सकते हैं।
गन्ना किसान कलेंडर देखे गन्ना का समर्थन मूल्य क्या है? पीएम किसान योजना 6000 रुपये UP Bhulekh Khasra Khatauni 2023 पीएम किसान स्टेटस कैसे देखें? उत्तर प्रदेश कर्ज माफी योजना 2023 PFMS Scholarship Status 2023 UP ration card list 2023
इन विकल्पों का कर सकते इस्तेमाल
आपका नाम मतदाता सूची में है, लेकिन वोटर आइडी नहीं है। ऐसे में आप परेशान न हों। आप बिना वोटर आइडी के भी वोट डाल सकते हैं। इसके लिए आप पहले वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करें। हर मतदाता केंद्र पर उस क्षेत्र की मतदाता सूची होती है। अगर उस सूची में आपका नाम नहीं है तो आप वोट डालने के अधिकार से वंचित हो जाएंगे। अगर सूची में नाम है और वोटर स्लिप भी मिल गई है। जो प्रमाणित करता है कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है। अब आप निर्वाचन आयोग से मानय फोटा आइडी के साथ वोट डालने जा सकते हैं।
यह विकल्प हैं मान्य
भारतीय पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड, केंद्र व राज्य सरकार, निगम, पब्लिक लिमिटेड कंपनियों के कर्मचारियों को जारी फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैंक या पोस्ट आफिस की फोटोयुक्त पासबुक, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) का फोटायुक्त कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, नेशनल पापुलेशन रजिस्टर (एनपीआर) के अंतर्गत आरजीआइ द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, सांसद, विधायक और विधान परिषद सदस्य को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र।
ऐसे भी ढूंढ सकते अपना नाम
आप राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (https://www.nvsp.in)पर क्लिक करें। अपना नाम वोटल लिस्ट में सर्च करने के लिए अपना पूरा नाम लिखें। अपने पिता या पति का नाम और लिंग दर्ज करें। अपनी उम्र या जन्मतिथि की जानकारी अंकित करें। उसके बाद राज्य चुने। उसके बाद जिले और अपने विधानसभा क्षेत्र का चयन करें। उसके बाद पांच अंक का गुप्त कोड भी दर्ज करना होगा। सभी जानकारी भरने के बाद सर्च बटन पर क्लिक करें। आपकी सारी डिटेल सामने आ जाएगी। उसके बाद मतदाता पर्ची प्रिंट करने के विकल्प पर क्लिक करें। क्लिक करते ही पीडीएफ फार्मेट में वह डाउनलोड हो जाएगी।
टोल फ्री नंबर पर करें संपर्क
अगर पूरा ब्योरा देने के बाद भी मतदाता सूची में नाम नहीं दिखता है। ऐसे में आप निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नंबर 1800111950 पर बात कर सकते हैं।