आधार कार्ड, यह एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जो निश्चित ही आपके पास होगा क्योंकि जिनके पास यह डॉक्यूमेंट नहीं है, वह जल्द से जल्द इसे पाने की कोशिश करते हैं| आधार कार्ड से हमें कई फायदे तो होते ही हैं, साथ ही सरकार को भी कई फायदे होते हैं| आधार कार्ड की सहायता से हमारी identity कंफर्म होती है, साथ ही कई सरकारी सुविधाओं का लाभ हमें आधार कार्ड की सहायता से ही डायरेक्ट हमारे बैंक अकाउंट में मिलता है| PM Kisan Aadhar Link Online
How to Get Death Certificate Online in India - मृत्यु प्रमाण पत्र कैसे बनवाये
इसके अलावा सरकार आपके आधार कार्ड के जरिए यह सुनिश्चित करती है कि वह जिस व्यक्ति को फायदा दे रही है, वह वास्तव में उसका हकदार है या नहीं?कहीं कोई फर्जीवाड़ा तो नहीं हो रहा? इसके अलावा भी आधार कार्ड के कई फायदे हैं|
आधार कार्ड भारतीय नागरिक की पहचान बन चुका है|हमारे देश में अधिकतर लोगों के पास वर्तमान के समय में Aadhar card मौजूद है| अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है,तो आपको जल्द से जल्द इसे बनवा लेना चाहिए|
इस आर्टिकल में हम आपको आधार कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें?आधार कार्ड में करेक्शन कैसे करें? आधार कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करें इत्यादि सहित कई अन्य जानकारियां प्रदान करने वाले हैं|
आधार कार्ड बनाने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
-
पहचान पत्र
-
शस्त्र लाइसेंस
-
बैंक की डायरी
-
वोटर ID
-
स्वतंत्रता सेनानी फोटो कार्ड
-
किसान फोटो पासबुक
-
अप्रूव्ड इंस्टीट्यूट द्वारा जारी फोटो कार्ड
-
फोटो क्रेडिट या डेबिट कार्ड
-
पेंशनभोगी फोटो कार्ड
आधार कार्ड के क्या क्या उपयोग है? Use of Aadhar card
-
आधार कार्ड से आपकी पहचान सत्यापित होती है|
-
विभिन्न प्रकार की सब्सिडी जैसे अटल पेंशन योजना, फूड सब्सिडी योजना के अंतर्गत सब्सिडी लेने के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता होती है|
-
नया गैस कनेक्शन लेने के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है|
-
नया सिम कार्ड लेने के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है|
-
आधार कार्ड का इस्तेमाल निवास के प्रमाण पत्र के तौर पर किया जा सकता है|
-
बैंक में अकाउंट खुलवाने के लिए और बैंक की केवाईसी करवाने के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है|
-
इनकम टैक्स भरने के लिए पान कार्ड को लिंक करने के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है|
-
आधार कार्ड स्कॉलरशिप लेने में काम आता है|
-
डीजीलॉकर खुलवाने के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी|
-
ईपीएफ के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी|
-
लाइसेंस बनवाने के लिए, नई गाड़ी के रजिस्ट्रेशन के लिए, स्कूल में दाखिला लेने के लिए आधार कार्ड जरूरी है|
-
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी और ग्रामीण का फायदा लेने के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ेगी|
-
किसी भी प्रकार की पेंशन के लिए आधार कार्ड जरूरी है|
आधार कार्ड अप्लाई Aadhaar card apply
इस आर्टिकल में हम आपको offline और online दोनों प्रकार से Aadhar card apply करने की विधि बताएंगे|
ऑफलाइन आधार कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें
1: ऑफलाइन आधार कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको अपने साथ जरूरी डॉक्यूमेंट लेकर अपने आसपास के Aadhar Kendra या फिर Aadhar enrollment centre पर जाना होगा|
गांव में यह काम Jan Suvidha Kendra भी करते हैं,आप वहां पर भी जा सकते हैं|
2: सेंटर पर पहुंचने के बाद आपको Aadhar card application form लेना है और उसमें मांगी गई सभी जानकारी आपको बिल्कुल सही सही भरना है, सभी जानकारियों को भरने के बाद आप एक बार क्रॉस चेक कर ले कि आपने जो जानकारी भरी है वह सही है या नहीं|
3: जानकारी चेक करने के बाद आपको आवश्यक document Aadhar card registration form के साथ अटैच कर देना है|
उसके बाद आपको आधार केन्द्र पर जाकर अपना फॉर्म जमा कर देना है|
4: फॉर्म जमा करने के बाद जब आपका नंबर आएगा, तब आपको बुलाया जाएगा|उसके बाद आपके दोनों हाथों का fingerprint लिया जाएगा,साथ ही आपकी आंखों का भी scan किया जाएगा|
इसके बाद कुछ ही दिनों के अंदर आपका आधार कार्ड बन जाएगा, जो पोस्ट ऑफिस के माध्यम से आपके घर भेज दिया जाएगा|
ऑनलाइन आधार कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें
1: online Aadhar card apply करने के लिए सबसे पहले आपको यूआईडीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, इसका लिंक हम आपको नीचे दे रहे हैं|
ऑफिशल वेबसाइट लिंक:http://appointments.uidai.gov.in/
2: वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको अपने राज्य का सिलेक्शन करना है, उसके बाद आपको अपने जिले का सिलेक्शन करना है,इसके बाद अपने एरिया का सिलेक्शन करना है|इतना करने के बाद आपको search वाली बटन दबानी है|
3: सर्च वाली बटन दबाने के बाद आपकी स्क्रीन पर Aadhar Card enrollment centre का एक अपॉइंटमेंट फॉर्म ओपन हो जाएगा|
4: इस appointment form में आपको अपनी ईमेल आईडी, अपना कांटेक्ट नंबर, अपनी सिटी और अपने आसपास के आधार सेंटर का एड्रेस डालना है|इसके बाद आपको जिस तारीख और जिस समय को जाना हो, वह तारीख और समय डालना है|
5: इतना करने के बाद आपको fix appointment वाली बटन पर क्लिक करना है| इस प्रकार आपकी अपॉइंटमेंट पक्की हो जाती है|
इतना करने के बाद आपको आपके द्वारा सिलेक्ट किए गए समय और तारीख पर आवश्यक डॉक्यूमेंट लेकर आधार इनरोलमेंट सेंटर पर जाना होता है और वहां पर अपने डॉक्यूमेंट जमा करने होते हैं|
इसके बाद वहां के कर्मचारी आवश्यक कार्यवाही करते हैं, और प्रक्रिया पूरी करके आपका आधार कार्ड बना देते हैं,जो कुछ ही दिनों के अंदर आपके घर पर आ जाता है|
आधार कार्ड में करेक्शन कैसे करें?
कभी-कभी ऐसा होता है कि, आधार कार्ड में कुछ गलतियां हो जाती है, जिसे हमें सुधारने की आवश्यकता होती है| अगर आपके भी आधार कार्ड में आप कोई correction करना चाहते हैं,तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें|
1: Aadhar Card online correction करने के लिए सबसे पहले आपको Uidai.gov.in पोर्टल पर जाना है|
2: पोर्टल पर पहुंचने के बाद आपको update Aadhar के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
3: उसके बाद आपको update your Aadhaar data वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
4: इतना करने के बाद आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजना है|ओटीपी प्राप्त होने के बाद आपको ओटीपी इंटर करना है|
5: OTP इंटर करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म खुल जाएगा, जिसमें मांगी गई सभी जानकारी आपको बिल्कुल सही से भरनी है|
6: इसके बाद यूजर अपनी आवश्यकता के अनुसार ID proof या फिर address proof के ऑप्शन पर जाएं|
7: इतना करने के बाद अथॉरिटी की तरफ से आपको सबूत के तौर पर एक request number दिया जाएगा| इस प्रकार आप बदलाव के साथ अपने आधार कार्ड में करेक्शन कर सकते हैं|
Online Aadhar Card correction या फिर offline Aadhar Card updation process करने के बाद कुछ ही दिनों के अंदर आपका आधार कार्ड अपडेट हो जाएगा और आपका नया आधार कार्ड पोस्ट के द्वारा आपको भेज दिया जाएगा| आप चाहे तो reference number या फिर acknowledgement number से भी ऑनलाइन अपना आधार कार्ड निकाल सकते हैं|
एनरोलमेंट आईडी का प्रयोग कर e-Aadhar कार्ड डाउनलोड करें Click
आधार कार्ड का स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें?
कई बार जब हम आधार कार्ड के लिए अप्लाई कर देते हैं, तो हमें यह जानने की इच्छा होती है कि, आखिर हमारे आधार कार्ड की प्रक्रिया कहां तक पहुंची है यह कैसे पता किया जाए|
इसीलिए नीचे हम आपको enrollment number के साथ तथा बिना एनरोलमेंट नंबर के आधार कार्ड का स्टेटस चेक करने की दो विधियों के बारे में बता रहे हैं|
इनरोलमेंट नंबर से आधार कार्ड का स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया
1: अपने एनरोलमेंट नंबर से Aadhar card status check करने के लिए सबसे पहले आपको आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, इसका लिंक इस प्रकार है|
2: ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको check status वाले विकल्प पर क्लिक करना है|
3: इसके बाद आपको अपने 14 अंकों की enrollment ID इंटर करनी है|
4: एनरोलमेंट आईडी डालने के बाद आपको captcha code एंटर करना है और उसके बाद check status वाली बटन पर क्लिक करना है|
अगर आपका Aadhar Card generate हो गया है, तो वह आपको दिखाई देगा और आप उसे वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे और अगर आपका फोन नंबर आधार कार्ड डाटा के साथ रजिस्टर है, तो आप इसे अपने स्मार्टफोन की सहायता से भी डाउनलोड कर सकेंगे|
बिना एनरोलमेंट नंबर के आधार कार्ड स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया
इस सुविधा का फायदा लेने के लिए आपका मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी इनरोलमेंट के वक्त रजिस्टर होनी आवश्यक है|
1: एनरोलमेंट नंबर के बिना आधार कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा,जिसका लिंक इस प्रकार है|
2: वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको Retrive Lost EID/UID वाले विकल्प पर क्लिक करना है|
3: इसके बाद आपको Send OTP वाले विकल्प पर क्लिक करना है|ऐसा करने पर आपके रजिस्टर फोन नंबर पर एक ओटीपी आएगा|आपको उस ओटीपी को इंटर करना है और उसके बाद Verify वाली बटन पर क्लिक करना है|
इतना करने के बाद जैसे ही आपका verification हो जाएगा, वैसे ही आपकी ईमेल आईडी और रजिस्टर फोन नंबर पर आपको एनरोलमेंट नंबर प्राप्त हो जाएगा| जब आपको एनरोलमेंट नंबर प्राप्त हो जाए,तब आप इसका इस्तेमाल ऊपर बताई गई विधि से आधार कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए कर सकते हैं|