top of page

पीएम किसान सम्मान निधि की18वीं किस्त,PM Kisan 18th installment Status Check 2024

PM Kisan Samman Nidhi Yojana पूरी तरह से केंद्र सरकार(central government) की योजना है. इसमें 100 फीसदी फंडिंग केंद्र सरकार देती है. Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana  एक दिसंबर 2018 से प्रभावी है.  इस योजना के तहत हर वित्त वर्ष में मोदी सरकार किसानों को 6000 रुपये 2000-2000 की तीन किस्तों में देती है। इसके तहत हर साल की पहली किस्त(First insallment) एक अप्रैल से 31 जुलाई, दूसरी किस्त (second insallment) एक अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी किस्त(Third installment) एक दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है। 

पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त,PM Kisan 18th installment Status Check 2024

pm kisan yojana ,pm kisan registration, pm kisan samman nidhi yojana 18 kist, pm kisan aadhaar link ,pm kisan registration

PM Kisan Samman Nidhi new farmer registration last date 2024

PM Kisan  Registration यदि आप केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए आप खुद घर बैठे PM Kisan Samman Nidhi Yoajna का  registration Online कर सकते हैं।

pm kisan samman nidhi new farmer registration last date 2024

PM Awas Yojana List 2024:प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट कैसे देखें

pm kisan aadhar registration

Farmer Corner' में दिया गया PM Kisan Registration का विकल्प

pmkisan.gov.in वेबसाइट को खोलने पर आपको बेवसाइट के दाईं ओर 'फार्मर कार्नर' का विकल्प दिखाई देगा. इसमें पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी कई कई सुविधाएं दी गई हैं. इसमें दिये गए 'फार्मर कार्नर' के नीचे New farmer registration का विकल्प दिया है. इस टैब में किसानों को खुद को पीएम किसान योजना में पंजीकृत कराने का विकल्प दिया गया है.अगर अपने आप आवेदन नहीं कर सकते है तो  

इसके लिये आपको अपने नजदीकी csc सेंटर में जाना होगा ,जहां से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते  हैं।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिये आवेदन करने के लिये आवश्यक दस्तावेज क्या हैं ?

  1. खसरा खतौनी की नकल / किसान क्रेडिट कार्ड(Kisan Credit Card)

  2. बैंक पासबुक (Bank Passbook)

  3. आधार कार्ड (Aadhar card)

आवेदन फॉर्म में बैंक नम्बर कैसे सुधारें ?

आवेदन करते समय अगर आपने गलत खाता नंबर दर्ज कर दिया है तो अब आप किसान जन सेवा केंद्र यानि csc से अपने बैंक नम्बर सही करवा सकते हैं।

​क्या  पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाने के लिए आधार कार्ड का बैंक खाते से लिंक होना जरुरी है ?

वर्तमान में इस योजना का लाभ पाने के लिये आधार कार्ड बैंक से लिंक होना जरुरी  है

PM Kisan Registration

PM Kisan Samman Nidhi Yojana Status check online 2024, Pm Kisan 18th installment date 2024, pmkisan gov in status, pm kisan.gov.in registration, PM Kisan Aadhaar Link bank account

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चेक करें,पीएम किसान सम्मान निधि योजना बेनिफिशियरी लिस्ट,किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन चेक करें मोबाइल,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट,पीएम किसान सम्मान निधि योजना पंजीकरण,,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट कैसे देखें

PM Kisan Yojana:पीएम मोदी ने जारी की किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त, ऐसे चेक करें किस्त का स्टेटस

PM Kisan 17th installment not received: पीएम किसान का पैसा नहीं आया तो क्या करें?

 

आप भी लिस्ट में अपना नाम चेक करें क्योंकि इस बार सरकार फर्जीवाड़ा करने वाले अपात्र किसानों के लिए सख्त हो गई है। जानें किन किसानों को नहीं मिलेगा लाभ। इस योजना के तहत 1 साल में 3 किस्तों में किसानों को सरकार 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता की जाती है। हर 4 महीने में किसानों के अकाउंट में 2,000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं. अब तक किसानों के अकाउंट में 17 किस्तों में पैसे भेजे जा चुके हैं।  प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त जारी करने की योजना बना रही है। आपको बता दें कि सरकार ने 18 June 2024 को क़िस्त भेजी गयी थी।

Prime Minister Shri Narendra Modi will release the 17th instalment of the PM-KISAN scheme on 18th June 2024 at Varanasi in which more than 9.26 Cr. farmers will receive the benefits amounting to over Rs. 20,000 crore

PM Kisan Yojana में रजिस्टर्ड किसानों के लिए अच्छी खबर है।  पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्‍त (PM Kisan 17th installment) आ चुकी है  है। 

PM Kisan 18th installment check status 2024

  1. पहली किश्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच (1st insallment)

  2. दूसरी किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई (2nd Insallment)

  3. तीसरी किश्त 1 अगस्त से 30 नवंबर (3rd Insallment)

के बीच में किसानों के Bank Accounts में ट्रांसफर कर दी जाती है. एक किसान के परिवार में पति, पत्नी और नाबालिग बच्चे शामिल हैं .लाभ योग्य परिवारों farmer families की पहचान की जिम्मेदारी पूरी तरह राज्य सरकारों(State Gornment) या केंद्र शासित प्रदेश पर है. सहायता राशि सीधे लाभांवित किसानों के खाते में हस्तांतरित की जाती है। 

अपने अकाउंट का स्टेटस चेक करने के लिए आपको Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Scheme की वेबसाइट  पर जाना है  menu option मे  farmer corner को click करना है यह आपको नीचे फोटो में जैसा दिखाया है पहले अपना आधार नम्बर डालना है फिर Get Data पर क्लिक कर देना है अब आपके सामने आपका स्टेटस खुल जायेगा यहाँ आप देख पाएंगे की आपको पीएम किसान योजना की क़िस्त मिली है या नहीं उसकी पूरी जानकारी। 

PM Kisan installment
PM Kisan Status
pm kisan samman nidhi yojana ,pmkisan.gov.in,pm kisan status check 2024,pm kisan status

Step 1 - Go to the official website of pmkisan.gov.in

Step 2 - Click on Beneficiary List at the ‘Farmers Corner’ section.

Step 3 - Select choose your state, district, sub-district, block & village.

Step 4 – Fill in all details and click on the Get Report.

Step 5 – Status will appear on your screen.

pm kisan status | kisan samman nidhi 17vi kist dekhe

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की लाभार्थी सूची में नाम कैसे चेक करे चेक पीएम किसान 

अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अपना नाम चेक करना चाहते है तो नीचे दिये गये कुछ स्टेप फॉलो करें –  
1. पीएम किसान सम्मान निधि योजना में लाभार्थी अपना नाम ऑनलाइन चेक कर सकते है. इसके लिए सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाईट पर जाये।
2. वेबसाइट में होम पेज पर ही मेन्यू बार में “फार्मर कार्नर” पर क्लिक करें, उसमें बेनेफिसिरी लिस्ट का आप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करते ही एक पेज खुल जायेगा।
3. जिसमें ड्राप डाउन आप्शन के द्वारा अपनी जानकारी सेलेक्ट करनी है।
4. सबसे पहले जिस राज्य से आप है, उस राज्य को सेलेक्ट करें, उसके बाद जिला फिर सब-डिस्ट्रिक्ट यानि तहसील , फिर ब्लाक और गाँव का चयन करें. इसके बाद गेट रिपोर्ट में क्लिक करें।
5. अब उसी पेज पर नीचे पूरी लिस्ट खुल जाएगी, जिसमें लाभार्थी अपना नाम देख सकते है साथ ही अपनी गांव के सभी किसानों का नाम भी चेक कर सकते है ।
6. किसान इन्टरनेट के द्वारा कहीं से भी अपना नाम योजना की लाभार्थी सूची में देख सकते है।

किसान सम्मान निधि योजना हेल्पलाइन नम्बर क्या है ?

किसान सम्मान निधि योजना से जुडी किसी भी समस्या के लिये आप नीचे दिये गये फोन नम्बर और ईमेल के माध्यम से अपनी शिकायत का निवारण कर सकते हैं।

पीएम-किसान हेल्प डेस्क

पीएम किसान योजना से जुड़े कई जरूरी नंबर दिए गए हैं. आप पीएम किसान टोल फ्री नंबर – 18001155266, पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर – 155261, पीएम किसान लैंडलाइन नंबर – 011-23381092, 23382401, पीएम किसान नई हेल्पलाइन – 011-24300606, पीएम किसान की एक अन्य हेल्पलाइन – 0120-6025109 पर कॉल कर सकते हैं.साथ ही आप ई-मेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर मेल भी भेज सकते हैं

PM Kisan Mobile App Download 

पीएम किसान एप कैसे डाउनलोड करें?पीएम किसान मोबाइल एप को डाउनलोड करना बिल्‍कुल आसान हैं। आपको अपने मोबाइल में प्‍ले स्‍टोर को ओपन करना हैं। उसके बाद आपको PM-Kisan Mobile app को टाईप करना होता हैं और इसको डाउनलोड कर लेना होता हैं। अगर आपको प्‍ले स्‍टोर में यह एप नहीं मिलती है तो आप हमारे द्वारा दिये गये लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हों।

PM Kisan app download
bottom of page