top of page

PM Kisan Samman Nidhi Yojana,Registration, Installment Status,List 2023

​PM Kisan Samman Nidhi Yojana पूरी तरह से केंद्र सरकार की योजना है. इसमें 100 फीसदी फंडिंग केंद्र सरकार देती है.पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2019 में की थी. इस योजना के तहत हर वित्त वर्ष में  सरकार किसानों को 6000 रुपये 2000-2000 की तीन किस्तों में देती है।

How can I check my PM Kisan beneficiary status?

PM Kisan Status Check 2023

PM Kisan samman nidhi yojana online apply kisan registration

PM Kisan 14th installment beneficiary status

pm kisan.gov.in beneficiary status

PM Kisan Aadhar link Online

PM Awas Yojana List 2023:प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट कैसे देखें

PM Kisan Beneficiary Status By Mobile Number, Village-Wise

PM Kisan Samman Nidhi 13th Installment Live: जानें कौन किसान रह सकते हैं वंचित

PM Kisan Yojana 13th Installment Release: 13वीं किस्त हुई जारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13वीं किस्त जारी कर दी है 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रति वर्ष 6,000 रुपये की राशि, 2,000 रुपये की तीन चौमाही किस्तों में सीधे लाभार्थी किसान परिवारों के आधार पंजीकृत बैंक खातों में DBT के माध्यम से हस्तांतरित की जाती है।#PMKisan pic.twitter.com/i9WdBIWwlP

— Narendra Singh Tomar (@nstomar) February 27, 2023

पीएम-किसान योजना के तहत 13वीं किश्त के बाद अब तक लगभग 2.5 लाख करोड़ रूपए किसानों के बैंक खातों में जमा किये जा चुके

हैं।

फरवरी, 2019 में केवल 2 हेक्टेयर खेती योग्य भूमिधारक छोटे और सीमांत किसान परिवारों के लिए PM-KISAN योजना शुरू की गई थी, जिसे किसानों से प्राप्त पूरे समर्थन के मद्देनजर, 1 जून 2019 को देश में सभी किसानों के लिए इस योजना का दायरा बढ़ा दिया गया।

योजना का लाभ उठाने के लिए अनिवार्य है E-KYC

PM Kisan Portal से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाने के लिए केवाईसी कराना अनिवार्य है. योजना के तहत आने वाले जिन किसानों ने अभी तक अपना केवाईसी अपडेट नहीं कराया है, उन्हें तुरंत केवाईसी अपडेट कराना होगा वरना आपके खाते में 2000 रुपये की किस्त नहीं आएगी

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: अगर न मिले, किस्त तो क्या करें

अगर आपको 13वीं किस्त जारी होने के बाद लाभ नहीं मिल पाता है, तो आप हेल्पलाइन नंबर्स 155261 / 011-24300606 पर कॉल करके संपर्क कर सकते हैं।

pm kisan beneficiary status,pm kisan.gov.in registration status,pm kisan.ap.gov.in status check online

PM Kisan Samman Nidhi New Farmer Registration Online 2023

PM Kisan Registration यदि आप केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए आप खुद घर बैठे PM Kisan Samman Nidhi Yoajna का registration Online कर सकते हैं।
pm kisan samman nidhi new farmer registration last date 2023​​
PM Kisan Samman Nidhi  Yojana Registration Online.webp
Farmer Corner' में दिया गया PM Kisan Registration का विकल्प pmkisan.gov.in वेबसाइट को खोलने पर आपको बेवसाइट के दाईं ओर 'फार्मर कार्नर' का विकल्प दिखाई देगा. इसमें पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी कई कई सुविधाएं दी गई हैं. इसमें दिये गए 'फार्मर कार्नर' के नीचे New farmer registration का विकल्प दिया है. इस टैब में किसानों को खुद को पीएम किसान योजना में पंजीकृत कराने का विकल्प दिया गया है.अगर अपने आप आवेदन नहीं कर सकते है तो
इसके लिये आपको अपने नजदीकी csc सेंटर में जाना होगा ,जहां से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिये आवेदन करने के लिये आवश्यक दस्तावेज क्या हैं ?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आवेदन करने के लिये किसान के पास आधार कार्ड, बैंक पासबुक, मोबाइल नंबर आदि
जैसे बेसिक दस्तावेज का होना आवश्यक है। आवेदक किसान के पास भूमि रिकॉर्ड का विवरण जैसे – खतौनी आदि का होना आवश्यक है।
  1. खसरा खतौनी की नकल / किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card)
  2. बैंक पासबुक (Bank Passbook)
  3. आधार कार्ड (Aadhar card)

आवेदन फॉर्म में बैंक नम्बर कैसे सुधारें ?

आवेदन करते समय अगर आपने गलत खाता नंबर दर्ज कर दिया है तो अब आप किसान जन सेवा केंद्र यानि csc से अपने बैंक नम्बर सही करवा सकते हैं।

​क्या पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाने के लिए आधार कार्ड का बैंक खाते से लिंक होना जरुरी है ?

वर्तमान में इस योजना का लाभ पाने के लिये आधार कार्ड बैंक से लिंक होना जरुरी है
PM Kisan Samman Nidhi Yojana Status check online 2023, Pm Kisan 13th installment date 2023, pmkisan gov in status, pm kisan.gov.in registration, PM Kisan Aadhaar Link bank account
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चेक करें,पीएम किसान सम्मान निधि योजना बेनिफिशियरी लिस्ट,किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन चेक करें मोबाइल,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट,पीएम किसान सम्मान निधि योजना पंजीकरण,,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट कैसे देखें
PM Kisan installment
PM Kisan Registration
PM Kisan Yojana में रजिस्टर्ड किसानों के लिए अच्छी खबर है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्‍त (PM Kisan 13th installment) आ चुकी है है।​
  1. पहली किश्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच(1st insallment)
  2. दूसरी किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई(2nd Insallment)
  3. तीसरी किश्त 1 अगस्त से 30 नवंबर(3rd Insallment)
के बीच में किसानों के Bank Accounts में ट्रांसफर कर दी जाती है. एक किसान के परिवार में पति, पत्नी और नाबालिग बच्चे शामिल हैं .लाभ योग्य परिवारों farmer families की पहचान की जिम्मेदारी पूरी तरह राज्य सरकारों(State Gornment) या केंद्र शासित प्रदेश पर है. सहायता राशि सीधे लाभांवित किसानों के खाते में हस्तांतरित की जाती है।
​अपने अकाउंट का स्टेटस चेक करने के लिए आपको
Step 1 - Go to the official website of pmkisan.gov.in
Step 2 - Click on Beneficiary List at the 'Farmers Corner' section.
Step 3 - Select choose your state, district, sub-district, block & village.
Step 4 - Fill in all details and click on the Get Report.
Step 5 - Status will appear on your screen.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की लाभार्थी सूची में नाम कैसे चेक करे ? 

PM Kisan Samman Nidhi Yojana Beneficiary List.webp
अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में अपना नाम चेक करना चाहते है तो नीचे दिये गये कुछ स्टेप फॉलो करें -

1. पीएम किसान सम्मान निधि योजना में लाभार्थी अपना नाम ऑनलाइन चेक कर सकते है. इसके लिए सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाईट पर जाये।

2. वेबसाइट में होम पेज पर ही मेन्यू बार में "फार्मर कार्नर" पर क्लिक करें, उसमें बेनेफिसिरी लिस्ट का आप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करते ही एक पेज खुल जायेगा।
3. जिसमें ड्राप डाउन आप्शन के द्वारा अपनी जानकारी सेलेक्ट करनी है।
4. सबसे पहले जिस राज्य से आप है, उस राज्य को सेलेक्ट करें, उसके बाद जिला फिर सब-डिस्ट्रिक्ट यानि तहसील , फिर ब्लाक और गाँव का चयन करें. इसके बाद गेट रिपोर्ट में क्लिक करें।
5. अब उसी पेज पर नीचे पूरी लिस्ट खुल जाएगी, जिसमें लाभार्थी अपना नाम देख सकते है साथ ही अपनी गांव के सभी किसानों का नाम भी चेक कर सकते है ।
6. किसान इन्टरनेट के द्वारा कहीं से भी अपना नाम योजना की लाभार्थी सूची में देख सकते है।

किसान सम्मान निधि योजना हेल्पलाइन नम्बर क्या है ?

किसान सम्मान निधि योजना से जुडी किसी भी समस्या के लिये आप नीचे दिये गये फोन नम्बर और ईमेल के माध्यम से अपनी शिकायत का निवारण कर सकते हैं।
पीएम-किसान हेल्प डेस्क
पीएम किसान योजना से जुड़े कई जरूरी नंबर दिए गए हैं. आप पीएम किसान टोल फ्री नंबर - 18001155266, पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर - 155261, पीएम किसान लैंडलाइन नंबर - 011-23381092, 23382401, PM Kisan helpline Number - 011-24300606, पीएम किसान की एक अन्य हेल्पलाइन - 0120-6025109 पर कॉल कर सकते हैं.साथ ही आप ई-मेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर मेल भी भेज सकते हैं

PM Kisan Mobile App Download:पीएम किसान एप कैसे डाउनलोड करें?

PM Kisan Mobile App,pm kisan app download jio phone,Download PM Kisan Samman Nidhi Yojna App for PC Free
पीएम किसान मोबाइल एप को डाउनलोड करना बिल्‍कुल आसान हैं। आपको अपने मोबाइल में प्‍ले स्‍टोर को ओपन करना हैं। उसके बाद आपको PM-Kisan Mobile app को टाईप करना होता हैं और इसको डाउनलोड कर लेना होता हैं। अगर आपको प्‍ले स्‍टोर में यह एप नहीं मिलती है तो आप हमारे द्वारा दिये गये लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हों।
bottom of page