top of page

UPPCL:यूपी बिजली बिल कैसे चेक करें ?

उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे देखें 2023 | UP Bijli Bill Check Online


यदि आप भी यूपी बिजली बिल चेक करना चाहते है और जानना चाहते है की पिछले महीने आपका बिल कितना आया था? और अभी तक आपका टोटल बिजली बिल कितना हुआ है?


तो यह आर्टिकल “उत्तर प्रदेश बिजली बिल देखे | UP Bijli Bill Check Online” आपको अंत तक जरुर पढना चाहिए.


UPPCL बिजली बिल कैसे चेक करें? UP Bijli Bill Check Online

स्टेप 1 सबसे पहले आपको निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके Uttar Pradesh Power Corporation Limited की वेबसाइट UPPCL MPOWER पर जान है.



UP Bijli Bill Check Direct Link


स्टेप2 अब आपको ऑनलाइन भुगतान के निचे बने लिंक बिल भुगतान/बिल देखे पर क्लिक करना है. जैसा निचे फोटो में है.

स्टेप3 इसके बाद अपने बिजली बिल का अकाउंट नंबर एंटर कीजिये।

स्टेप4 इमेज वैरिफिकेशन एंटर करे

जैसे ही आपका उपभोक्ता नंबर वेरीफाई और इमेज वैरिफिकेशन होगा,

बिजली बिल की डिटेल्स स्क्रीन में खुल जाएगी।


VIEW/PRINT BILL पर क्लिक करके आप अपना पूरा UP Bijli Bill Download कर सकते है.


आपका उत्तर प्रदेश बिजली बिल कुछ इस प्रकार से दिखेगा. जैसा निचे फोटो में है.



यहाँ आप यूपी बिजली बिल चेक कर सकते हो।


Har Ghar Bijli Yojana:हर घर बिजली योजना क्या है?



Bijli Vibhag Helpline Number

यदि आपका बिजली बिल सामान्य से अधिक दिखा रहा है, तो आप निचे दिए गए UP Electricity Board Complaint/Helpline Number पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है. आपके शिकायत का समाधान जल्द से जल्द होगा.

  • PUVVNL Toll Free Number: 18001805025

  • MVVNL Toll Free Number: 18001800440

  • PVVNL Toll Free Number: 18001803002

  • DVVNL Toll Free Number: 18001803023

  • KESCO Toll Free Number: 18001801912


FAQ

उत्तर प्रदेश बिजली बिल में खाता संख्या क्या है?
खाता संख्या 12 अंको का एक यूनिक कोड होता है जो हर UPPCL बिजली उपभोक्ता के लिए अलग-अलग होता है. जिसके जरिये उपभोक्ता अपना बिजली बिल चेक और जमा करता है.
Uppcl में 10 अंकों का खाता संख्या क्या है?
Electricity Bill : इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए बिजली उपभोक्ताओं को मोबाइल नंबर से अपना 10 अंकों की विद्युत खाता संख्या लिखकर 5616195 नंबर पर भेजना होगा
क्या यूपीपीसीएल एक सरकारी कंपनी है?
30 नवंबर 1999 को स्थापित, उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) एक सरकारी प्रबंधित संगठन है जो राज्य में प्रत्येक नागरिक को बिजली की प्रभावी आपूर्ति के प्रबंधन में लगा हुआ है।
मीटर नंबर से बिजली का बिल कैसे चेक करें ?
स्टेप-1 बिजली वितरण कंपनी की वेबसाइट में जाइये
स्टेप-2 Online Bill Payment विकल्प को चुनें
स्टेप-3 मीटर नंबर भरकर सबमिट करें
स्टेप-4 वेरिफिकेशन कोड वेरीफाई करें
स्टेप-5 मीटर नंबर से बिल निकाले

आशा करता हूँ की यह आर्टिकल “नया बिजली बिल उत्तर प्रदेश चेक और डाउनलोड कैसे करे?” आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी सवाल होंगे UP Bijli Bill se check karne से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे

जैसे:UPPCL बिजली बिल देखे उत्तर प्रदेश, UPPCL Bill Kaise Dekhe, Bijli Bill Check UP, उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करें, यूपी में बिजली बिल डाउनलोड कैसे करे,इत्यादि.

कोई सवाल हो तो कमेंट जरूर करे

पोस्ट पढने के लिए धन्यवाद


bottom of page