Kotedar Mobile App Download Google Play Store
आपूर्ति मोबाइल एप्लिकेशन विकसित किया गया है। इसके माध्यम से खाद्यान्न वितरण की रियल टाइम इन्फार्मेशन आम लोगों को दी जाएगी। जनपद स्तर पर राशन वितरण की रियल टाइम मानीटरिंग भी की जा सकेगी। ऐप पर लाभार्थियों को कोटदार द्वारा राशन उठान तथा स्टाक संबंधी सूचना भी मिल सकेगी।
लाभार्थी इस ऐप के माध्यम से छह माह में प्राप्त किए गए खाद्यान्न की जानकारी, राशन कार्ड में यूनिट जोड़े जाने तथा हटाये जाने की जानकारी भी हासिल कर सकेंगे। विभागीय अधिकारियों द्वारा उचित दर दुकानों पर किए गए निरीक्षण की रियल टाइम इन्फार्मेशन उच्चाधिकारियों को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इंस्पेक्शन मोबाइल एप्लीकेशन तैयार किया गया है। Apurti Kotedar Mobile App Download Google Play Store
Kommentare