- Krishna
Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana Kya Hai
देश में सेन्ट्रल गवर्नमेंट द्वारा चालू की गई PM JAN DHAN YOJANA हमारे देश की एक महत्वपूर्ण योजना मानी जाती है। यह योजना खासतौर पर गरीबों के लिए चालू की गई थी। जिसके अंतर्गत जिन लोगों के बैंक अकाउंट नहीं थे उनके बैंक अकाउंट खोले गए।
PM Kisan Samman Nidhi Yojana ki kist kaise check kare?
इस योजना के अंतर्गत लोगों को वर्तमान के समय में कई फायदे हो रहे हैं, जिनमें से सबसे मुख्य फायदा है गैस सिलेंडर की सब्सिडी सीधे खाते में मिलना। इसके अलावा भी इस योजना के कई फायदे हैं, आइए जानते हैं प्रधानमंत्री जनधन योजना के बारे में।
प्रधानमंत्री जनधन योजना क्या है?
साल 2014 में प्रधानमंत्री पद पर आसीन होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने इसी वर्ष 15 अगस्त के दिन प्रधानमंत्री जनधन योजना की घोषणा की थी। प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत हर फैमिली को अपना एक बैंक अकाउंट खुलवाना होगा, जिसके अंतर्गत उन्हें ₹1,00000 तक की बीमा राशि, साथ ही रुपे डेबिट कार्ड की सर्विस भी दी जाएगी।
इस योजना को मुख्य तौर पर भारत के गरीब लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जिससे उनमें Savings की भावना का विकास हो, साथ ही उनके अंदर फ्यूचर की सिक्योरिटी का भी भाव जागे।
इस योजना से हमारे देश का पैसा भी सिक्योर होगा, साथ ही पब्लिक हित के कामों को बढ़ावा मिलेगा।
प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सुविधा क्या है?
प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सुविधा निम्नानुसार है।
• जीवन बीमा: जिन लोगों ने इस योजना के तहत अपने बैंक अकाउंट खुलवाए हैं, उन्हें ₹30,000 बीमा का कवरेज प्राप्त होगा, साथ ही किसी भी प्रकार की आपत्ति की अवस्था में एक लाख तक का कवरेज दिया जाएगा।
• रुपये कार्ड सुविधा: इस योजना के अंतर्गत खोले गए खाते के खाते धारक को
Rupay Debit Card भी दिया जाएगा,जिसका इस्तेमाल वह एटीएम की तरह कर पाएगा।
• ज़ीरो बैलेंस सुविधा: प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत 0 Balance के तहत खाता खोला जा सकेगा।
• ऋण लाभ: इस योजना के अंतर्गत खाता खोलने के बाद खाताधारक 6 महीने बाद बैंक से 5,000 रुपए तक का Loan प्राप्त कर सकेंगे।
• मोबाइल बैंकिंग सुविधा: प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खोले गए अकाउंट में खाताधारक अपने अकाउंट की पूरी जानकारी अपने मोबाइल पर प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए सामान्य फॉन का भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।
प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत अकाउंट खोलने के लिए पात्रता क्या है?
प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत अकाउंट ओपन करवाने के लिए पात्रता की जानकारी निम्नानुसार है।
• नागरिकता: इस योजना के तहत अकाउंट ओपन करवाने के लिए व्यक्ति का भारतीय नागरिक होना आवश्यक है।
• सर्टिफाइड सर्टिफिकेट:ऐसे किसी भी व्यक्ति के पास ऐसा कोई परिचय पत्र है, जो गजेटेड ऑफिसर से सर्टिफाइड हो, तो वह इस योजना के अंतर्गत अकाउंट ओपन करवा सकता है।
• अकाउंट ट्रांसफर : अगर किसी व्यक्ति का पहले से ही बैंक अकाउंट है, तो वह अपने बैंक अकाउंट को प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत Transfer करवा सकता है और सभी सर्विस का फायदा उठा सकता है।
• न्यूनतम आयु: इस योजना के अंतर्गत 10 साल से ज्यादा की उम्र वाले बालक और बालिका का खाता भी ओपन करवाया जा सकता है।इनके अकाउंट को उनके माता पिता इस्तेमाल कर सकेंगे।
• स्माल/ छोटा खाता सुविधा: ऐसे किसी व्यक्ति का खाता भी इस योजना के अंतर्गत ओपन करवाया जा सकता है,जिसके पास इंडियन सिटीजनशिप होने का कोई प्रमाण नहीं है।
ऐसी अवस्था में उसका वेरिफिकेशन करके low-risk कैटेगरी के अंतर्गत उसका खाता ओपन करवाया जा सकेगा, जो 1 साल के लिए मान्य रहेगा। 1 साल के अंदर उसे कोई ना कोई उचित Document बैंक में जमा करना होगा।
प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत अकाउंट खोलने के लिए डोकयूमेंट क्या है?
• Aadhar Card
• Pancard
• Mobile no.
• 4 Passport Size photo
• Signature
• Narega Job Card
• Ration Card
प्रधानमंत्री जनधन योजना के फायदे क्या है?
प्रधानमंत्री जनधन योजना के फायदे निम्नानुसार हैं।
• इस योजना के अंतर्गत हमारे देश के हर फैमिली का बैंक में एक बैंक अकाउंट ओपन करवाया जाएगा, साथ ही उन्हें ₹1,00000 तक का Bima Cover भी प्रदान किया जाएगा।
• हमारे भारत देश में तकरीबन 40 फ़ीसदी आबादी रोजाना ₹60 से भी कम में अपनी जिंदगी गुजारती है। ऐसे में प्रधानमंत्री जनधन योजना उनकी जिंदगी को सुधारने के लिए तथा उनमें सिक्योरिटी के भाव को जगाने के लिए बनाई गई है।
• इस योजना के कारण गरीबों की जिंदगी में ब्याज खोर साहूकारों की भागीदारी कम होगी।
• प्रधानमंत्री जनधन योजना ग्रामीण परिवेश के Unsecure Family को ध्यान में रखकर बनाई गई एक नीति है।
प्रधानमंत्री जन धन खाता खुलवाने की प्रक्रिया क्या है?
यह आवश्यक नहीं है कि प्रधानमंत्री जनधन खाता गवर्नमेंट बैंक में ही खोला जाए,आप इसे प्राइवेट बैंक में भी ओपन करवा सकते हैं। प्रधान मंत्री जन धन अकाउंट खोलने की Offline और Online प्रोसेस की जानकारी नीचे हम आपको दे रहे हैं।
• ऑफलाइन तरीका
1: प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत बैंक में अपना जन धन अकाउंट ओपन करवाने के लिए व्यक्ति को सबसे पहले उस बैंक की Branch में जाना होगा, जहां पर वह अपना अकाउंट ओपन करवाना चाहता है।
2: ब्रांच में पहुंचने के बाद आपको ब्रांच से जन धन योजना के अंतर्गत अकाउंट ओपन करने के लिए एक Application Form लेना होगा और उसमें जो भी जानकारी मांगी गई है, आपको उसे बिल्कुल सही से भरना होगा।
3: सभी जानकारियों को भरने के बाद आपको आवश्यक डॉक्यूमेंट को साथ में Attach करना है और फिर उसे बैंक में मौजूद काउंटर पर जमा कर देना है।
4: इसके बाद आपके डॉक्यूमेंट और आपके एप्लीकेशन की Verification की जाएगी।
5: इसके बाद आपका जनधन अकाउंट उस बैंक में ओपन कर दिया जाएगा।
6: अकाउंट ओपन होने के बाद आपको रुपे डेबिट कार्ड Post के माध्यम आपके घर पर भेजा जाएगा।
• ऑनलाइन तरीका
1: प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन या फिर लैपटॉप में उस बैंक की Official Website को ओपन करना है, जिस बैंक में आप प्रधानमंत्री जन धन योजना के अंतर्गत अकाउंट ओपन करवाना चाहते हैं।
2: ऑफिशल वेबसाइट को ओपन करने के बाद आपको एक एप्लीकेशन फॉरम प्राप्त होगा,जिसमें आपको सभी जानकारियों को बिल्कुल सही सही भरना है।
3: सभी जानकारियों को भरने के बाद आपको आवश्यक डॉक्यूमेंट को भी Upload कर देना है।
4: डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आपको सबसे आखरी में Submit वाली बटन पर क्लिक करना है।
5: इसके बाद बैंक के द्वारा आपकी एप्लीकेशन और आपके डॉक्यूमेंट की वेरिफिकेशन और उसकी जांच की जाएगी।
6: सभी प्रक्रिया को पूरी करने के बाद आपका Jandhan Account Open कर दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री जन धन योजना टोल फ्री नंबर
अगर व्यक्ति को जनधन अकाउंट से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है या फिर उन्हें गाइडेंस की आवश्यकता है, तो इसके लिए वह गवर्नमेंट के द्वारा जारी किए गए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर
1800-180-1111 या फिर 1800-11-0001 पर संपर्क कर सकते हैं।
इसके अलावा राज्यों के हिसाब से अलग-अलग टोल फ्री नंबर जारी किए गए हैं, जो निम्नानुसार है।
• आंध्र प्रदेश :1800-425-8525
• छत्तीसगढ़ : 1800-233-4358
• दादर-नगर हवेली : 1800-233-1000
• दमन-दीव : 1800-233-1000
• दिल्ली : 1800-1800-124
• गोवा : 0832-241-6666
• गुजरात : 1800-233-1000
• हरियाणा : 1800-180-1111
• अंडमान-निकोबार द्वीप समूह : 1800-345-4545
• अरुणाचल प्रदेश : 1800-345-3616
• असम : 1800-345-3756
• बिहार : 1800-345-6195
• चंडीगढ़ : 1800-180-1111
• तेलंगाना : 1800-425-1825
• तमिलनाडु : 1800-425-4415
• उत्तर प्रदेश : 1800-102-4455, 1800-223-344
• उत्तराखंड : 1800-180-4167
• पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा : 1800-345-3343
• मेघालय : 1800-345-3658
• हिमाचल प्रदेश : 1800-180-8053
• झारखंड : 1800-345-6576
• कर्नाटक : 1800-4259-7777
• केरल : 1800-425-11222
• लक्षद्वीप : 1800-4259-7777
• मध्य प्रदेश : 1800-233-4035
• महाराष्ट्र : 1800-102-2636
• नागालैंड : 1800-345-3707
• ओडिशा : 1800-345-6551
• सिक्किम : 1800-345-3256
• पुदुचेरी : 1800-4250-0000
• पंजाब : 1800-180-1111
• राजस्थान : 1800-180-6663