top of page
Krishna

Rajasthan Karj Mafi List 2024:राजस्थान कर्ज माफी लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखे?

Rajasthan Kisan Karj Mafi List 2024

राजस्थान सरकार द्वारा राज्य में किसानों की कर्ज माफी की लिस्ट को ऑनलाइन कर दिया है, इसलिए राजस्थान के ऐसे किसान जिन्होंने अपने ₹2,00000 तक के कर्ज को माफ करवाने के लिए इस योजना में अप्लाई किया था, वह राजस्थान गवर्नमेंट के द्वारा शुरू की गई ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर के राजस्थान की कर्ज माफी की लिस्ट में अपना नाम है या नहीं, इस बात की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।




राजस्थान कर्ज माफी योजना लिस्ट 2024


अब सरकार द्वारा किसानों के लिए शुरू की गई इस योजना में अपना नाम देखने के लिए उन्हें कहीं पर भी जाने की आवश्यकता नहीं है। ऑनलाइन किसान यह देख सकते हैं कि किन किन किसानों का टोटल कितना कर्जा माफ हुआ है।


आपकी इंफॉर्मेशन के लिए बता दें कि, जिन लोगों के नाम इस लिस्ट में होंगे, वही लोग कर्ज माफी के पात्र होंगे। जिन लोगों ने अभी तक इस योजना के लिए अप्लाई नहीं किया है, अगर वह इस योजना का फायदा लेना चाहते हैं, तो वह जल्द से जल्द इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं।


राजस्थान कर्ज माफी लिस्ट 2024 का उद्देश्य क्या है?

राजस्थान के ऐसे किसानों के ₹2,00000 तक के कर्जे को माफ करना इस योजना का उद्देश्य है, जो छोटे किसान हैं या तो फिर सीमांत किसान है।



किसान कर्ज माफ़ी योजना

जिन किसानों के पास अगर 2 हेक्टेयर तक की खेती करने के लायक जमीन है, वह इस योजना के तहत अपना दो लाख का लोन माफ करवा सकते हैं। इस योजना को सही ढंग से संपूर्ण करने के लिए राजस्थान गवर्नमेंट के ऊपर तकरीबन 18000 करोड रुपए का एक्स्ट्रा भार पड़ेगा।


इस योजना के लिए पात्रता रखने वाला किसानों का जब 2,00000 का कर्जा माफ हो जाएगा, तो वह मानसिक चिंता से मुक्त हो सकेंगे और अधिक से अधिक पैदावार करने के लिए उत्साहित होंगे।


राजस्थान गवर्नमेंट ने दो प्रकार की कैटेगरी का निर्माण किया गया है,जो इस प्रकार है।


• पहली कैटेगरी: इसमें वह लोग शामिल है, जिनके पास 2 हेक्टेयर तक की खेती करने के लायक जमीन है।

• दूसरी कैटेगरी: इसमें वह लोग शामिल है, जो सीमांत या फिर लघु किसान की कैटेगरी में नहीं आते हैं, परंतु पिछली बार की गवर्नमेंट के शासन के दरमियान उनके कुछ कर्जे की माफी की गई थी।


राजस्थान कर्ज माफी लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखे?


जो भी किसान Rajasthan Karj Mafi List 2024 में अपने नाम को चेक करना चाहता है़, वह नीचे दिए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके इस लिस्ट में अपने नाम को चेक कर सकता है।


• इस योजना में अपना नाम चेक करने के लिए सबसे पहले व्यक्ति को इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक हम नीचे प्रदान कर रहे हैं।


http://lwa.rajasthan.gov.in/


• वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक होम पेज ओपन हो करके आएगा।इसी होम पेज पर आपको एक Search वाला ऑप्शन दिखाई देगा, आपको इस सर्च वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।


• सर्च वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर फिर से एक नया पेज ओपन हो करके आएगा।


इस पेज पर आपको कुछ जानकारियों को सिलेक्ट करना पड़ेगा। जैसे कि आपके बैंक का नाम क्या है, आपकी बैंक के ब्रांच का नाम क्या है और पैक्स। सभी इंफॉर्मेशन को फिलअप करने के बाद आपको Submit वाली बटन दिखाई दे रही होगी, आपको उस पर क्लिक करना है।


जैसे ही आप सबमिट वाली बटन पर क्लिक करेंगे, वैसे ही आपकी स्क्रीन पर आपके एरिया की राजस्थान कर्ज माफी लिस्ट ओपन हो करके आ जाएगी। इसके बाद आप इस लिस्ट में अपना नाम है या नहीं, इस बात को देख सकते हैं।


राजस्थान किसान कर्ज माफी योजना के फायदे क्या है?


• राजस्थान राज्य में निवास करने वाले सभी सीमांत और छोटे खेती करने वाले किसानों को इस योजना के तहत फायदा दिया जाएगा।



• राजस्थान राज्य में जिन छोटे और सीमांत किसानों के पास 2 हेक्टेयर तक की खेती करने के लायक जमीन है,वही इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

• इस योजना का फायदा प्राप्त करने वाले व्यक्ति की मानसिक चिंता दूर होगी। साथ ही फ्यूचर में उन्हें खेती करने के लिए आर्थिक सहायता भी प्रोत्साहन राशि के तौर पर दी जाएगी।

• इस योजना में कर्ज माफी होने से बहुत से किसानों के ऊपर से विभिन्न प्रकार की परेशानी दूर हो जाएगी।

• राजस्थान गवर्नमेंट नया लोन लेने वाले किसानों को दुर्घटना बीमा योजना के तहत 1000000 रुपए तक का इंश्योरेंस कवर भी देगी।


राजस्थान के कितने जिलों की कर्ज माफी की लिस्ट इस योजना के तहत देख सकते हैं?


• अजमेर

• अलवर

• बांसवाड़ा

• बारां

• बाड़मेर

• भरतपुर

• भीलवाड़ा

• बीकानेर

• बूंदी

• चुरू

• चित्तौड़गढ़

• दौसा

• धौलपुर

• डूंगरपुर

• श्री गंगानगर

• हनुमानगढ़

• जयपुर

• जैसलमेर

• जालोर

• झालावाड़

• झुंझुनूं

• जोधपुर

• करौली

• कोटा

• नागौर

• पाली

• प्रतापगढ़

• राजसमंद

• सवाई माधोपुर

• सीकर

• सिरोही

• टोंक

• उदयपुर


FAQ:


Q: इस योजना के अंतर्गत कितने रुपए तक का कर्ज किसानों का राजस्थान गवर्नमेंट माफ कर रही है।


Ans: ₹200000 तक का


Q: इस लिस्ट में राजस्थान के कितने जिलों के कर्ज माफी की लिस्ट को देख सकते हैं?

Ans: सभी जिलों के नाम हमने आपको ऊपर दे रखे हैं


Q: राजस्थान किसान कर्ज माफी की लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए क्या करें?


Ans: इसकी विधि हमने आपको ऊपर आर्टिकल में बताई है


Q: अगर कोई व्यक्ति इस योजना में अपना नाम देखना चाहता है, तो वह कैसे इस योजना में अपने नाम को ऑनलाइन चेक कर सकता है।


Ans: आप घर बैठे बैठे ही स्मार्टफोन, लैपटॉप या फिर कंप्यूटर अथवा डेस्कटॉप की सहायता से इस योजना में अपना नाम है या नहीं, इस बात की इंफॉर्मेशन देख सकते हैं।



Comments


bottom of page